BHILAI. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है। इसके लिए भिलाई में पात्र युवाओं को बेरोजगारी भत्ता के लिए ज्यादा सेस ज्यादा अप्लाई कराने निगम सभागार में वर्कशॉप के द्वारा ट्रेंड किया गया था। साथ ही पात्रता की कैटेगिरी किस प्रकार से होंगी और कैसे आवेदन करना है इसके बारे में जानकारी दी गई थी। एक अप्रैल 2023 से बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन आने शुरू हो चुके है। इसके साथ ही भिलाई में तैयार किए गए क्लस्टर ने इसका सत्यापन करना भी आरंभ कर दिया है। एक अप्रैल से लेकर अभी तक जितने भी आवेदन प्राप्त हुए हैं उनका वैरिफिकेशन हो चुका है। अधिकारियों ने बताया कि एक सौ 87 लोगों ने ऑनलाइन अप्लाई किया था और वैरिफिकेशन के बाद एक सौ 16 हितग्राही पात्रता की श्रेणी में आए है। क्लस्टर में शामिल सभी लोगों को इससे पहले ट्रेनिंग भी सभागार में दिया गया था। आज बैंक के अधिकारियों के साथ बेरोजगारी भत्ता को लेकर बैठक सम्पन्न हुई।
पात्र हितग्राहियों तक बेरोजगारी भत्ता की जानकारी सर्कुलेट करने निगम के अधिकारियों को कहा गया है। भिलाई निगम के कमिश्नर रोहित व्यास ने भी इसके लिए निर्देशित किया है। नोडल अधिकारी प्रीति सिंह ने बताया कि बेरोजगारी भत्ता के लिए क्लस्टर तैयार कर लिए गए हैं। क्लस्टर के अनुसार सभी शिक्षकों एवं कंप्यूटर ऑपरेटर को इसके लिए पहले से ही ट्रेनिंग भी दिया गया है। पात्र हितग्राहियों को हर महीने 25 सौ डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जाएगा। इसके लिए एक अप्रैल से आवेदन आने शुरू हो चुके है और सत्यापन का प्रोसेस जारी है।
यह होगी पात्रता की शर्तें
बेरोजगारी भत्ता के लिए छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना जरूरी है। एक अप्रैल को आयु 18 से 35 साल के लोग अप्लाई कर पाएंगे। बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है। एक अप्रैल को बारहवीं या उससे उच्च योग्यता में दो साल पूर्व का जीवित रोजगार पंजीयन होना आवश्यक है। स्वयं के आय का कोई स्रोत नहीं होना चाहिए और परिवार की एनुअल इनकम ढाई लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। कैसे करें बेरोजगारी भत्ता के लिए अप्लाई बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।