BHILAI. छत्तीसगढ़ के चर्चित एजुकेशनल ग्रुप कृष्णा पब्लिक स्कूल के फाउंडर पंडित मदन मोहन त्रिपाठी एक बड़ा धार्मिक आयोजन करने जा रहे है। कुटेलाभाठा भिलाई स्थित केपीएस स्कूल ग्राउंड में कार्यक्रम का आयोजन होगा। 26 अप्रैल से 2 मई तक दोपहर 03 बजे से शाम 06 तक आयोजित इस श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ पंडित मदन मोहन कथावाचन करेंगे। भागवत गीता में गहरी रूचि रखने वाले पंडित मदन मोहन विस्तार से अलग-अलग धर्म विषयों पर कथावाचन करेंगे। इनके कथावाचन के दौरान बड़ी संख्या में श्रोताओं के पहुंचने की संभावना है।
बता दें कि भिलाई स्टील प्लांट द्वारा संचालित स्कूलों में बतौर शिक्षक रह चुके मदन मोहन त्रिपाठी की गिनती छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित शिक्षाविदों में होती है। मदन मोहन पिछले कुछ वर्षों से कथावाचन भी कर रहे हैं। आध्यात्मिकता की उनकी शैली को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं। 26 अप्रैल से आयोजित कार्यक्रम में भी बढ़-चढ़कर लोग हिस्सा ले सकते हैं।