RAIPUR. रायपुर के सबसे खतरनाक टाटीबंध चौक पर 18 अप्रैल का अजीब तरह का मामला सामने आया। दरअसल, एक निजी स्कूल की पांच साल की छात्रा चलती स्कूल वैन से टाटीबंध चौक पर गिर गई थी। इस लापरवाही के खिलाफ आज नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के कार्यकर्ताओं ने जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) आरएल ठाकुर से मिलने पहुंचे, उनसे मुलाकात नहीं होने पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने लापता डीइओ का पोस्टर लेकर डीईओ कार्यालय पहुंचे। काफी देर तक कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। इसकी सूचना मिलते ही डीईओ आरएल ठाकुर पहुंचे। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने स्कूल प्रबंधन की लापरवाही पर कारवाई करने का ज्ञापन दिया। डीइओ की तरफ से कारवाई का आश्वासन दिया गया।
इसाके एक दिन पहले कार्यकर्ताओं ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कारवाई करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया। इस मामले एनएसयूआई के प्रदेश प्रभारी महामंत्री हेमंत पाल ने बताया कि पांच साल की बच्ची के साथ इतनी बड़ी घटना हो जाने के बाद भी डीइओ की तरफ से कोई कारवाई न करना, बहुत चिंताजनक है। दो दिन से हम लगातार डीइओ से मिलने के लिए आ रहे थे, लेकिन डीइओ मुलाकात ही नहीं कर रहे थे। मुलाकात होने पर उन्होंने कारवाई करने का आश्वासन दिया है। इसी घटना को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ता स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के खिलाफ कारवाई करने की मांग कर रहे हैं।
ये है पूरा मामला
रायपुर के टाटीबंध स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली पांच साल की रिश्निका सिंह चलती वैन से टाटीबंध चौक पर नीचे गिर गई थी। बच्ची के गिरने के बाद भी वैन चालक को पता ही नहीं चला। पीछे से आ रहे राहगीरों ने बच्ची को उठाकर वैन चालक के पास ले गए। स्कूल प्रबंधन घटना को छिपाने के लिए अभिभावक से स्कूल में खेलते वक्त बच्ची के गिरने की खबर दी। बच्ची के घर पहुंचने के बाद घटना की सच्चाई सामने आई थी। अभिभावक स्कूल प्रबंधन के पास घटना को छिपाने का विरोध भी किया था।