HATHRAS. अक्सर आपने यही सुना होगा कि शादी-ब्याह में आए बारातियों ने हर्ष फायरिंग की. यह अलग बात है कि हाथरस में सामने आए एक अनूठे मामले हर्ष फायरिंग की आरोपी दुल्हन है, जो केस दर्ज होते ही फरार हो गई है. कोतवाली हाथरस जंक्शन के एसएचओ गिरीश चंद गौतम के मुताबिक हाथरस जंक्शन इलाके की रहने वाली दुल्हन रागिनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तारी के डर से वह फरार हो गई है, उसकी तलाश की जा रही है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक दुल्हन पिस्तौल थामे हवा में कई राउंड फायरिंग करती दिख रही है, जबकि दूल्हा उसके पास बैठा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने 23 वर्षीय दुल्हन के खिलाफ शादी के दिन जश्न में फायरिंग करने के आरोप में केस दर्ज किया है. हाथरस जिले के एक गेस्ट हाउस में शुक्रवार रात हुई इस घटना का दुल्हन के एक रिश्तेदार ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.
बताते हैं कि दुल्हन ने हवा में लगातार चार फायर किए. फायर करने के बाद दुल्हन ने यह पिस्टल स्टेज पर खड़े शख्स को दे दी. यह अलग बात है कि दुल्हन को हर्ष फायरिंग करते देख बगल में बैठा दूल्हा भी सहम सा गया. कुछ लोगों के मुताबिक 23 वर्षीय दुल्हन अपनी शादी के जोश में होश खो बैठी और पिस्तौल से ठांय-ठांय कर कानूनी आफत मोल ले ली. अभी यह भी ता नहीं चल सका है कि इस पूरे मामले में दुल्हे और उसके परिवार की क्या प्रतिक्रिया है.
कथित वायरल वीडियो में एक अज्ञात व्यक्ति रागिनी के रूप में पहचानी जाने वाली दुल्हन को पिस्तौल थमाते हुए दिख रहा है, जिसे जयमाल समारोह के बाद हवा में फायरिंग करते देखा जा सकता है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने कहा, मामले की जांच की जा रही है पुलिस उस व्यक्ति की भी पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसने दुल्हन को पिस्तौल सौंपी. हाथरस जंक्शन थाने के प्रभारी गिरीश चंद गौतम ने कहा कि जिसके नाम पर लाइसेंस जारी किया गया था, उस पर भी रविवार को मामला दर्ज किया गया है.