KHURSIPAR. खुर्सीपार पुलिस ने चंद घंटो में तीन मोबाइल चोरों को पकड़ा हैं। इन चोरों द्वारा विगत दिनों 5 मोबाइल की चोरी की गई थी जिसकी कीमत लगभग 70,000 रुपये हैं।
दरअसल, एमपीआर रोड जोन-2 खुर्सीपार भिलाई के निवासी रामाश्रय मिश्रा ने अपना मोबाइल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसकी कीमत करीबन 10,000 रूपये थी। उसने बताया कि विगत दिवस दोपहर करीबन 3 बजे वह हनुमान मंदिर के बगल में कपड़ा धो रहा था। साबुन खत्म होने के कारण वह मंदिर के अंदर गया और साबुन लेकर वापस लौटा तो मोबाइल फोन वहां नहीं था। इस बारे में उसने वरिष्टगणो को सूचना दी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराध दर्ज कर आरोपी एवं चोरी मोबाइल बरामद करने हेतु निर्देश दिये गए।
आरोपी का पता करने तत्काल थाना प्रभारी वीरेन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व मे सउनि वीरेन्द्र ठाकुर हमराह आरक्षक चुमुक सिन्हा, अमन शर्मा, पंकज सिंह की टीम रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचकर जब आसपास लगे सीसीटीवी फूटेज को खंगाला गया तो उसमें सफेद रंग का शर्ट पहने हुए एक लड़का दिखाई दिया। फूटेज को आसपास के लोगो को दिखने व पूछताछ करने पर यह पता लगा की यह चोर शुभम नाम का व्यक्ति हैं। इसके बाद बालकनाथ मंदिर के पीछे नाला के पास घेराबंदी कर उसे पकड़कर थाना लाया गया। कड़ी पूछताछ करने पर उसने अपने एक साथी एस.अमन एवं नाबालिक साथी के साथ मिलकर हनुमान मंदिर एवं विदेशी शराब भट्ठी खुर्सीपार से 5 अलग-अलग कंपनी का मोबाईल फोन चोरी करना स्वीकार किया।