ISLAMABAD. पाकिस्तान की भ्रष्टाचार रोधी संस्था ने गुप्तचर एजेंसी इंटर-सर्विस इंटेलिजेंस (आईएसआई) के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामिद के भाई के खिलाफ पद के कथित दुरुपयोग और भ्रष्टाचार के आरोप में जांच शुरू कर दी है. पंजाब भ्रष्टाचार रोधी प्रतिष्ठान (एसीई) इन आरोपों की जांच कर रहा है कि फैज के भाई नजफ हामिद ने अनुचित पदोन्नति और आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के लिए प्रभाव का इस्तेमाल किया. एसीई के क्षेत्रीय निदेशालय द्वारा लिखित पत्र में यह बात कही गई है.
एसीई के रावलपिंडी संभाग के क्षेत्रीय निदेशालय ने नजफ के स्वामित्व वाली भूमि के रिकॉर्ड के संबंध में मंगलवार को रावलपिंडी और चकवाल के उपायुक्तों को पत्र लिखा. पत्र में दावा किया गया है कि कई वरिष्ठों को अनदेखा कर उन्हें गिरदावर पद पर पदोन्नति दी गई और उन्होंने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की. पत्र में कहा गया है कि प्रांतीय भ्रष्टाचार रोधी निगरानी संस्था ने नजफ के खिलाफ जांच शुरू की, जो अपने गृह जिले चकवाल में पटवारी (राजस्व विभाग में एक लिपिक) थे और उन्हें त्वरित पदोन्नति मिली.
इसमें कहा गया है कि 16 फरवरी को उप-तहसीलदार के पद से निलंबित किए गए नजफ के खिलाफ जारी जांच में संपत्ति के रिकॉर्ड की जरूरत है. फैज हामिद ने अपने भाई पर लगे आरोपों पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. आसिम मुनीर की नए सेना प्रमुख के तौर पर नियुक्ति के बाद फैज हामिद सेवानिवृत्त हो गए थे.