GUWAHATI. आईपीएल 2023 में हर गुजरते मैच के साथ रोमांच अपने चरम पर पहुंच रहा है. शनिवार को भी दो बड़े मुकाबले खेले गए. पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हार दी, तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को उसके ही घर में रौंदा. हालांकि दिल्ली कैपिटल्स को हार मिलने के बावजूद उसके कप्तान डेविड वॉर्नर जबर्दस्त सुर्खियों में हैं. वह न सिर्फ आईपीएल 2023 में ऑरेंज कैप की दौड़ में हैं, बल्कि शनिवार को उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जिसके आसपास कोई भी विदेशी खिलाड़ी नहीं है. हालांकि अब तक के मैचों में बल्लेबाजी के आधार पर ऑरेंज कैप चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ के सिर है. उन्होंने इस सीजन में अब तक खेले 3 मैचों में 189 रन बनाए हैं. इसके बाद डेविड वॉर्नर का नंबर है, जो तीन मैचों में 158 रन बना चुके हैं.
शनिवार को डेविड वॉर्नर ने जो कारनामा रचा है, उसके आगे सिर्फ भारत के ही दो खिलाड़ी हैं. बाकी चाहे आईपीएल खेल रहे विदेशी खिलाड़ी हों या भारतीय वॉर्नर के रिकॉर्ड से कोसों दूर हैं. डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में 6000 रनों का रिकॉर्ड बनाया है, जिसे महज 165 मैच खेलकर हासिल किया है. वॉर्नर के अलावा कोई विदेशी खिलाड़ी आईपीएल में 5 हजार रन भी नहीं बना पाया है. सिवाय एबी डिविलियर्स को छोड़कर, जिनके 184 मैचों में 5162 रन हैं.
डेविड वॉर्नर ने गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2023 के 12वें मुकाबले में उन्होंने इस कीर्तिमान को हासिल किया. वॉर्नर 55 गेदों पर 65 रन बनाकर आउट हुए. यह वार्नर के आईपीएल मैचों में 57वां अर्धशतक भी रहा. वॉर्नर ने आईपीएल में 4 शतक भी लगाए हैं. आंकड़ों का यह हिस्सा वॉर्नर को आईपीएल का सबसे सफल विदेशी खिलाड़ी भी बनाता है. अब वॉर्नर ने आईपीएल के 165 मैचों में 6039 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 42.23 का औसत बरकरार रखा है, तो 139 से ऊपर का स्ट्राइक रेट भी. आईपीएल में डेविड वॉर्नर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 126 रन है.
डेविड वॉर्नर से ज्यादा रन आईपीएल में सिर्फ विराट कोहली और शिखर धवन ने ही बनाए हैं. आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 225 मैचों में 6,727 रन बनाए हैं, जिसमें उनके 5 शतक और 45 अर्धशतक हैं. इसके अलावा शिखर धवन ने 208 मैचों में 6,370 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 48 अर्धशतक शामिल हैं. रोहित शर्मा लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं, जिन्होंने 229 मैचों में 5893 रन बनाए हैं. सीएसके के पूर्व बल्लेबाज और अब संन्यास ले चुके सुरेश रैना 5528 रनों के साथ पांचवें स्थान पर हैं.