BHILAI. दुर्ग जिले के ग्राम पिसेगांव के एक फरियादी ने क्षेत्र में अवैध रूप से लाल ईंट के निर्माण की शिकायत की। साथ ही उसने इस पर प्रतिबंध लगाने के लिए कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन किया। आवेदक का कहना है कि उसके ग्राम के एक निवासी द्वारा उसी के खेत पर ईंट का निर्माण कराया जा रहा है जो आवेदक के खेत से लगा हुआ है। जिससे भट्ठी से निकलने वाली राखड़, गर्दा और टंकी के सीपेज वाले पानी से उसकी खेती की जमीन प्रभावित हो रही है। आवेदक का कहना है कि ईंट का निर्माण करने वाले के पास शासन की अनुमति नहीं है। उसके द्वारा लगभग 10 लाख ईंट का निर्माण अवैध रूप से कराया जा रहा है और इसमें नाबालिकों से भी काम कराए जाने की शिकायत की गई है।
इसलिए आवेदक ने कलेक्टर से इसकी जांच-पड़ताल करवाकर निर्माण कार्य तत्काल रोक लगाए जाने की मांग की गई है। कलेक्टर ने आवेदन SDM दुर्ग को अग्रिम कार्यवाही के लिए प्रेषित कर दिया है। दुर्ग कलेक्टर द्वारा जनदर्शन में लोगों के आवेदन स्वीकार किए गए। इसमें कुल 116 आवेदन प्राप्त हुए है।
दुर्ग के वार्ड-20 निवासी ममता सिंह ने P.F और बीमा का पैसा दिलाए जाने आवेदन प्रस्तुत किया। उनके पति HSCL में कार्यरत थे, जिनके नाम से P.F की राशि कटौती होती रही है और उनके नाम से बीमा भी रहा है। पति के निधन के बाद उनके नाम से जमा P.F और बीमा की राशि रमा देवी को नहीं मिल रही है। इस पर भिलाई SDM को कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।