BHILAI. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ‘भेंट-मुलाकात’ करने दुर्ग पहुंचे। बीते दिनों दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में पहुंचे मुख्यमंत्री बघेल आज दुर्ग शहर विधानसभा की जनता से मुखातिब हुए। यहां प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर उन्होंने जनता से फीडबैक लिया। साथ ही दुर्ग में करोड़ों के कार्यों का भूमिपूजन करने के साथ ही लोकार्पण भी किया। तो वहीं दुर्ग के लिए कई घोषणाएं भी की गई। दुर्ग शहरी विधानसभा के ग्राम गंजमंडी में आम जनता को कई विकास कार्यो की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सौगात दी। यहां वे लोगों से योजनाओं के लाभान्वितों के साथ ही सरकार की तमाम स्कीमों के हितग्राहियों से संवाद भी किया। यहां उन्होंने वार्ड 39 में सोनकर भवन के पास पुनुराम सोनकर और उनके परिवार के साथ आतिथ्य भोजन किया।
दीपक नगर में इससे पहले उन्होंने दुर्ग के दीपक नगर में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण भी किया। इस स्कूल में 1.55 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। साथ ही नया स्मार्ट क्लास रूम, एक्टिविटी रूम, लाइब्रेरी और तीन लैब आदि की सुविधा होगी।
साथ ही पुलगांव गोठान में पशुओं के लिए शेड का निर्माण किया जाएगा। नगरीय निकाय अंतर्गत आने वाले छह तालाबों का उन्नयन किया जाएगा। पुलगांव गोठान के पास चिन्हित जमीन पर अर्बन कॉटेज एंड सर्विस इंडस्ट्रीज पार्क बनाने की बात कही गई है।
इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गंजपारा स्थित सत्तीचौरा मां दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्जना की।
उन्होंने दुर्ग के बोरसी और पटरीपार में शासकीय स्वामी आत्मानंद स्कूल खोलने की घोषणा की। साथ ही दुर्ग के जेल तिराहा से मिनी माता चौक तक फोरलेन सड़क बनाए जाने की घोषणा की। तो वहीं नगर निगम दुर्ग के कार्यालय भवन के निर्माण किए जाने का भी ऐलान किया। वहीं बैडमिंटन कोर्ट और खेल मैदानों के उन्नयन का भी ऐलान किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जेल तिराहा से मिनी माता चौक तक फोरलेन सड़क और बघेरा में ब्रह्मकुमारी आश्रम के सामने सड़क निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ उन्होंने मुक्तिधाम का उन्नयन व निर्माण कराने, इंदिरा मार्केट का संधारण कार्य कराने, मटन-मछली मार्केट का पुनर्निर्माण, लाल बहादुर शास्त्री शाला भवन का निर्माण, शहर के बाह्य इलाकों में पाइपलाइन का विस्तार कराने, शहरी इलाकों के कई स्कूल का संधारण सहित बाह्य विकास क्षेत्र में सड़क, नाली व विद्युत सुविधा का विस्तार कराने की भी घोषणा की गई है।