
BHILAI . छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर के चन्द्रा मौर्या टाकिज (चौहान स्टेट) के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस घटना में बुजुर्ग महिला का पैर बुरी तरह कुचला गया है। बताया जा रहा है कि एक ट्रक रिवर्स लेने के दौरान स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं मौके पर ड्राइवर फरार हो गया है।

घटना आज शाम 06 बजे की है। दरअसल एक ट्रक रिवर्स लेने के दौरान स्कूटी सवार दो महिलाओं को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान एक महिला के पैर बूरी तरह कुचला गया है। वहीं दूसरी महिला ठीक है। साथ ही इस घटना में ट्रक (क्रमांक सीजी 07 जेडसी -3689) ने एक अन्य गाड़ी को भी अपनी चपेट में ले लिया वह भी चकनाचूर हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। पुलिस ने फरार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज उसकी तलसा शुरू कर दी है।





































