BHILAI. भिलाई के भाजपा पार्षदों ने शहर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सामान्य सभा में कांग्रेसी पार्षद के बीपीएल कार्डधारी को फर्जी कहने के बाद निगम की सियासत और तेज हो गई है। आज भाजपा पार्षद अब महापौर और एमआईसी को शहर से माफी मांगने की बात कह रहे हैं। अगर महापौर माफी नहीं मांगेंगे तो वे आंदोलन करेंगे।
दरअसल, गुरुवार को हुई सामान्य सभा में कांग्रेसी पार्षद ने बीपीएल कार्डधारियों को फर्जी कह दिया था, जिसके बाद भाजपा पार्षदों ने इसे गरीबों का अपमान बताया। भाजपा पार्षदों ने कहा कि सामान्य सभा में उन सभी पार्षदों ने उद्योगपतियों के साथ-साथ गरीबों को भी संपतिकर में छूट देने की मांग सभा में रखी थी। जिस पर शहर सरकार ने कोई चर्चा नहीं की।
आज शाम हुई प्रेसवार्ता में सभी पार्षदों ने आरोप लगाया कि जब सदन में विपक्ष बोलता है तो सत्तापक्ष राष्ट्रगान को हथियार बनाकर सभा समाप्त कर देती है। क्योंकि उन्हें पता है कि राष्ट्रगान का अपमान कोई नहीं करेगा। लेकिन अब सभी 24 भाजपा पार्षद सदन के बाहर शहर में जनता के साथ मिलकर गरीबों को संपत्तिकर में छूट दिलाने आंदोलन करेंगे।