
KORBA. प्रदेश में सड़क हादसे मानों थमने का नाम ही नहीं ले रहे है। ताजा मामला कोरबा जिले का है। आज यहां कटघोरा-पसान मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से तीन मजदूर घायल हो गए, जिसके कुछ समय बाद इन मजदूरों को अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस ट्रेलर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चंद घंटो में ही मजदूरों के दो हादसे हो गए। जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। लगातार दुर्घटन की वजह तेज रफ्तार के साथ सड़क निर्माण में तकनीकी खामिया बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरबा जिले के पसान थाना अंतर्गत कोरबी चौकी के पुटीपखना गांव निवासी जगत पाल मंगलवार को ट्रैक्टर में पसान से ईंट भरकर सरवाबहरा गांव गया था। वहां, ईंट खाली करने के बाद दोपहर में वह मजदूरों के साथ लौट रहा था। ट्रैक्टर के ट्राली में काम करने वाले तीन मजदूर अजय, दीवान और होरीलाल पीछे बैठे थे।

पसान मार्ग पर बैराघाट के पास अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे ट्राली में सवार तीनों मजदूर नीचे दब गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद उन्हें पसान के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पेंड्रा के अस्पताल रेफर किया गया।

वहीं, इन्हें लेकर जा रही एंबुलेंस क्रमांक CG-15 DT 4618 भी रास्ते में ट्रेलर से टकराकर पलट गई, जिससे एंबुलेंस के अंदर मौजूद घायल मजदूर बाहर गिर गए। दोहरे हादसे में उनकी हालत और गंभीर हो गई। दूसरे वाहन से उन्हें पेंड्रा के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें बिलासपुर रेफर कर दिया गया है।



































