RAIPUR. छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ द्वारा 26 मार्च को मुख्यमंत्री निवास घेराव की तैयारी की जारही है। ज्ञात हो की मुख्यमंत्री द्वारा एक स्टेज के माध्यम से कहा था कि वह सभी अनियमित कर्मचारी को नियमितीकरण करेंगे, मगर छत्तीसगढ़ बजट सत्र 2023-24 में नियमितीकरण को लेकर कोई फैसला नहीं सुनाया है।
छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रवि गढ़पाले ने कहा कि छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के तत्वाधान में पुनः एक बार फिर 26 मार्च को कांग्रेस सरकार के पांचवें बजट में वादा पूरा नहीं होने के कारण आक्रोशित होकर उग्र आंदोलन कर मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने की तैयारी की जा रही हैं। साथ ही कि भूपेश सरकार 2018 में चुनाव जीतने के पहले सभी अनियमित कर्मचारी को 10 दिनों में नियमितीकरण में पूरा करने का वादा किया था।
इसके अलावा रायपुर के बड़े-बड़े होर्डिंग में अनियमित को नियमित किया जाएगा का प्रचार भी किया गया है ,लेकिन आज कांग्रेस सरकार के साढे 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी वादा पूरा नहीं हुआ है और भुपेश सरकार के 05वें बजट में किसी भी प्रकार की घोषणा नहीं की गई। जिसके कारण पूरे प्रदेश के अनियमित कर्मचारी बहुत ही आक्रोशित है। इन सब के कारण प्रदेशभर के सभी अनियमित कर्मचारी 26 मार्च को उग्र आंदोलन करेंगे और मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे।