INDORE. चंद्रमा कर्क राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 10:59 बजे से 12:31 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 31 मार्च का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों का आज प्राकृतिक सौंदर्य के बीच समय व्यतीत होगा तथा अपने निजी कामों को अधिक समय देने से सभी काम संपन्न होंगे। पति पत्नी के संबंध सुधरेंगे तथा तलाक संबंधी मामलों में भी फायदे होंगे। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग गेहुआ एवं शुभ अंक 4
वृषभ – वृषभ राशि के जातक आज जो भी योजना बना रहे हैं, उसमें सफलता हासिल करेंगे तथा बड़े बजट मिलने के योग बनेंगे। किसी पुराने मित्र के साथ साझेदारी करने में फायदे है, इसलिए कर सकते हैं। आर्थिक स्थिति सुधरेगी। विष्णवे नमः का जप करें।
शुभ रंग काला एवं शुभ अंक 5
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को राजनीतिक मामलों में बड़े फायदे होने के योग हैं तथा किसी बड़े नेता से मुलाकात के भी योग बन रहे हैं जो आपके लिए भविष्य की योजनाओं को लेकर फायदेमंद साबित होंगे। घर का माहौल भी ठीक रहेगा तथा पुराने विवाद शांत होंगे। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 8
कर्क – कर्क राशि के जातकों को आज सुबह ही अपने घर का काम निपटा लेना चाहिए क्योंकि आज बड़े प्रोजेक्ट मिलने के योग है तथा अपने बॉस के साथ कहीं बाहर जाने के योग बन रहे हैं। नौकरी पैसे संबंधी लोगों को फायदे होंगे। नई नौकरी लगने के योग भी बन रहे हैं। ॐ राहवे नमः का जप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 7
सिंह – सिंह राशि के जातक अपने घर परिवार में किसी प्रकार की चर्चा से बचे तथा प्रॉपर्टी संबंधी कोई चर्चा ना करें विवाद होने के योग बन रहे हैं। वाहन का उचित प्रयोग करें दुर्घटना के योग बनते हैं। गोविंदाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 1
कन्या – कन्या राशि के जातकों के साथ किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा छल किया जा सकता है तथा आर्थिक हानि के योग बनेंगे। व्यापार व्यवसाय की वृद्धि के लिए बड़े इन्वेस्टमेंट करना थोड़ा रिस्की है सोच समझकर ही इन्वेस्टमेंट करें। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग कत्थई एवं शुभ अंक 5
तुला – तुला राशि के जातकों का स्वास्थ संबंधी मामलों में थोड़ी स्थिति गंभीर रहेगी तथा परिवार के सदस्यों से अधिक भेंट होने के योग बनेंगे। आर्थिक मामलों में आप फायदा उठा सकते हैं तथा व्यापार को बना सकते हैं। ओम दुर्गाये नमः का जप करें।
शुभ रंग सिंदूरी एवं शुभ अंक 7
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों का आज आकस्मिक मान सम्मान बढ़ने के योग है, योग्यता के अनुसार पद बढ़ने के योग हैं। सामाजिक गतिविधियों में सम्मिलित होना आपके लाभकारी सिद्ध होगा तथा पद वृद्धि में भी सहायक होगी। ॐ विष्णवे नमः का जप करें।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभ अंक 8
धनु – धनु राशि के जातकों को पुराने विवाद शांत करने के लिए अधिक प्रयास करना पड़ेगा, अंत में शांत भी हो जाएंगे। घरेलू किसी मामले में आप दूरी बनाए रखें उचित रहेगा तथा किसी अन्य के पक्ष में ना बोले तो ही ठीक रहेगा। ॐ महादेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभ अंक 8
मकर – मकर राशि के जातकों को प्रॉपर्टी संबंधी लाभ होने के योग बनेंगे तथा सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी। अपने निजी कार्यों को समय प्रदान करें जो सहायक होगा। धार्मिक स्थल पर जाना आपके लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभ अंक 4
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को आज किसी कामकाज को लेकर लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है, जिससे आपके फायदे भी होंगे तथा पदोन्नति भी होगी। प्रमोशन के चांस बन रहे हैं इसलिए अपने बॉस से उचित तालमेल बनाए रखें ठीक रहेगा। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
शुभ रंग बैगनी एवं शुभ अंक 1
मीन – मीन राशि के जातकों का थोड़ा स्वास्थ्य खराब हो सकता है तथा किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त हो सकते हैं सावधान रहें। व्यापार-व्यवसाय में भारी नुकसान होने के भी योग बन रहे हैं इसलिए शांत रहे हैं या घर पर ही निवास करें ठीक रहेगा। ओम गोविंदाय नमः का जप करें।
शुभ रंग ग्रे एवं शुभ अंक 5
व्यक्ति को अपने फलादेश के लिए अपनी कुंडली का विचार किसी योग्य ज्योतिषी से जरूर करवाना चाहिए। आप चाहें तो कुंडली विवेचना कराने के लिए ज्योतिष कर्मकांड मर्मज्ञ एवं भागवताचार्य पंडित गिरीश व्यास से मोबाइल नंबर 9926700361 या ईमेल girishvyas121212@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। आचार्य गिरीश व्यास जी से ऑनलाइन ज्योतिष सीखने के लिए भी संपर्क कर सकते है।