INDORE. चंद्रमा मकर राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 17:06 बजे से 18:36 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 19 मार्च का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को वाहन की प्राप्ति होगी तथा शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। स्पोर्ट्स तथा खेल संबंधी मामलों में लाभ होगा तथा आज आपकी योग्यता में निखार आएगा एवं उपलब्धियां प्राप्त होंगी। ॐ गोविंदाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभांक 4
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को आज अनुकूल ग्रह होने से अच्छे रिजल्ट सामने आएंगे तथा व्यापार वृद्धि के योग बनेंगे। नौकरी संबंधी मामलों में भी लाभ होगा, बेरोजगारी हटेगी। मांगलिक आयोजन में जाना आपके लिए लाभकारी रहेगा। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 3
मिथुन – मिथुन राशि के जातक किसी प्राकृतिक स्थल पर जाएंगे, वहां शांति का अनुभव करेंगे। किसी पुराने मित्र से भेंट भी लाभकारी रहेगी एवं धार्मिक व्यक्ति से मुलाकात आत्मीय शांति प्रदान करेगी, जिससे प्रत्येक कार्य में आपका मन लगेगा। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 6
कर्क – कर्क राशि के जातक अपनी इच्छा अनुसार विषय का चयन करेंगे तथा उस पर शोध कार्य भी आगे बढ़ाएंगे। किसी पुराने व्यक्ति से मुलाकात होगी, जिससे ताल मेल बढ़ेगा एवं व्यापारिक तालमेल होने से साझेदारी भी परिवर्तित हो सकती है। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 6
सिंह – सिंह राशि के जातकों को खानपान का विशेष ध्यान रखना चाहिए तथा अनर्गल कुछ भी नहीं खाना चाहिए ठीक रहेगा। आज अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने के योग हैं, इसलिए स्वास्थ्य का ध्यान रखें तथा लंबी दूरी की यात्रा से बचें। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग केसरिया एवं शुभ अंक 9
कन्या – कन्या राशि के जातक अपने निजी कार्यों की पुष्टि के लिए अथक प्रयास करेंगे तथा शासकीय कामकाज में भागदौड़ बनी रहेगी। शाम होते-होते अधिकतर काम आज निपटा लेंगे तथा मनपसंद काम मिलने से प्रसन्न भी होंगे। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग काला एवं शुभांक 2
तुला – तुला राशि के जातक कोर्ट कचहरी के मामले में फंस सकते हैं तथा दुर्घटना के योग भी बनेंगे सावधान रहें। आस-पड़ोस से किसी भी प्रकार से विवाद ना करें तथा विवाद को टाले, ठीक रहेगा। आर्थिक मामलों में बड़े नुकसान हो सकते हैं। ओम् शनैश्चराय नमः का जप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 8
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को अपने लिए भौतिक वस्तुओं का समावेश करना चाहिए, उसे खरीदना भी चाहिए। प्रापर्टी संबंधी लाभ मिलने के योग हैं, प्रॉपर्टी पैसे से जुड़े हुए लोगों को आज लाभ प्राप्त होगा। ॐ राहवे नमः का जप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 7
धनु – धनु राशि के जातक अनजान व्यक्ति पर भरोसा करेंगे तथा आज किसी से भी लाभ प्राप्त हो सकता है। आज खानपान का विशेष तौर पर ध्यान रखें तो ठीक रहेगा। शाम होते होते आपके कुछ काम संपन्न होने से प्रसन्नता बनी रहेगी। ॐ महादेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 4
मकर – मकर राशि के जातक माता पिता की सेवा में लगेंगे तथा किसी प्रबुद्ध व्यक्ति से मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे। पुरानी समस्याओं का निदान होने के योग हैं, तलाक संबंधित कोर्ट कचहरी के मामले दूर होंगे, जिससे मनोबल बढ़ेगा। ॐ नारायणाय नमः का जप करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभांक 3
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को आज अपने जीवन के बहुमूल्य पक्ष को लेकर चिंतन करना पड़ेगा तथा संतान को लेकर भी योजनाएं बनाना पड़ेगी। संतान की उपलब्धि से थोड़ी प्रसन्नता बनेगी तथा आज सही मार्गदर्शन प्राप्त होने से भविष्य की योजनाएं शुभ होगी। ओम नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभांक 1
मीन – मीन राशि के जातक आज कोई प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं। पति पत्नी के रिश्ते मजबूत होंगे तथा पुरानी चल रही समस्याओं का निदान होगा। तलाक संबंधी मामले में भी सुधार होगा तथा आपसी सुलह से सभी काम अच्छे बनेंगे। ओम गुरवे नमः का जप करें।
शुभ रंग स्लेटी एवं शुभांक 9
व्यक्ति को अपने फलादेश के लिए अपनी कुंडली का विचार किसी योग्य ज्योतिषी से जरूर करवाना चाहिए। आप चाहें तो कुंडली विवेचना कराने के लिए ज्योतिष कर्मकांड मर्मज्ञ एवं भागवताचार्य पंडित गिरीश व्यास से मोबाइल नंबर 9926700361 या ईमेल girishvyas121212@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। आचार्य गिरीश व्यास जी से ऑनलाइन ज्योतिष सीखने के लिए भी संपर्क कर सकते है।