INDORE. चंद्रमा कर्क राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 17:02 बजे से 18:30 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 05 मार्च का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को नौकरी पैसे से संबंधित लाभ होने वाले हैं तथा लंबे समय से ढूंढ रहे नौकरी मिलने के योग हैं। घर का माहौल अच्छा बनेगा तथा पारिवारिक संबंध और मजबूत होंगे। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग फिरोजी एवं शुभांक 4
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को इन्वेस्टमेंट करने के पूर्व विचार करना चाहिए तथा बड़े इन्वेस्टमेंट से बचना चाहिए। इससे सामने कामकाज में रुकावट आने से आपका काम रुकेगा तथा व्यापारियों के सामने समस्याएं आएंगी। ओम् शनैश्चराय नमः का जप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 1
मिथुन – मिथुन राशि के जातक स्वास्थ संबंधी समस्याओं से परेशान हो सकते हैं, सावधान रहे। उसके माता-पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें तथा उनके पास रहे ठीक रहेगा। धार्मिक स्थल पर जाना आपके लिए लाभप्रद रहेगा। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 8
कर्क – कर्क राशि के जातकों को शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धियां प्राप्त होंगी तथा सभी कार्य संपन्न होंगे। किसी प्रकार के आवेश में आकर विवाद ना करें अन्यथा हाथ में आया हुआ अमृत कलश दूर हो जाएगा। ॐ माधवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभांक 6
सिंह – सिंह राशि के जातकों को आकस्मिक आपदाओं का सामना करना पड़ सकता है तथा प्राकृतिक स्थल पर किसी प्रकार के तूफान का सामना भी करना पड़ेगा। मानसिक शांति के लिए किसी मंदिर में जाना आपके लिए लाभप्रद रह सकता है। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 7
कन्या – कन्या राशि के जातक विदेश संबंधी यात्रा में आ रही बाधाओं से मुक्त होंगे तथा जीवन मूल्य पर विचार प्रेक्षित कर सकते हैं तथा सही गलत का निर्णय कर सकते हैं। आज किसी अभद्र व्यक्ति को क्षमा कर सकते हैं, जिससे मानसिक पीड़ा समाप्त होने के योग हैं। ओम नारायणाय नमः का जप करें
शुभ रंग एवं शुभ अंक 5
तुला – तुला राशि के जातकों को किसी अनजान व्यक्ति से ज्यादा बात नहीं करनी चाहिए तथा अपने लीडर से महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा करनी चाहिए उचित रहेगा। आज आपकी टीम का फोकस आप पर ज्यादा हो सकता है इसलिए अपने व्यक्तित्व को निखारने का प्रयास करें तथा अपनी योग्यताओं के अनुसार कार्य करें ठीक रहेगा। ओम नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 6
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को आज व्यापार-व्यवसाय में नुकसान हो सकता है तथा अर्थव्यवस्था बिगड़ सकती है। नौकरी पैसे में थोड़े फायदे हो सकते हैं तथा घर का माहौल थोड़ा संकुचित रह सकता है। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग फिरोजी एवं शुभ अंक 8
धनु – धनु राशि के जातकों को आज ओपन विचार के साथ आगे बढ़ना चाहिए तथा किसी शासकीय पॉलिसी को ध्यान से समझना चाहिए ठीक रहेगा। किसी प्रकार के शोध में आपको लाभ मिल सकता है तथा अंतिम चरण तक जा सकते हैं। ॐ गोविंदाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग बैंगनी एवं शुभांक 1
मकर – मकर राशि के जातकों को किसी भी प्रकार के संवाद से लाभ होगा तथा दो तरह से फायदे होंगे, एक तो आर्थिक लाभ होगा तथा व्यापार व्यवसाय में वृद्धि होगी एवं नए प्रोजेक्ट मिलने से भी मन हर्षित रहेगा। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग केसरिया एवं शुभांक 9
कुंभ – कुंभ राशि के जातक आज अपनी स्ट्रेटजी चेंज कर सकते हैं तथा इंटरनेशनल विषयों में आज अपने अनुभव को बनाएंगे तथा अपने व्यक्तित्व को गिरने से बचाएंगे। वैज्ञानिक लोगों को आज लाभ होगा तथा विज्ञान में अनेक बदलाव करने का अवसर मिलेगा। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभ अंक 4
मीन – मीन राशि के जातकों को नई टेक्नोलॉजी के साथ आगे बढ़ना चाहिए तथा अपनी गलतियों को सुधारना चाहिए ठीक रहेगा। व्यापार व्यवसाय में किसी प्रकार की गड़बड़ी से बचें तथा अनजान व्यक्ति पर भरोसा ना करें ठीक रहेगा तथा अपने कर्मचारियों को मुख्य बात ना बताए तो उचित रहेगा। विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें।
शुभ रंग गोल्डन एवं शुभ अंक 7
व्यक्ति को अपने फलादेश के लिए अपनी कुंडली का विचार किसी योग्य ज्योतिषी से जरूर करवाना चाहिए। आप चाहें तो कुंडली विवेचना कराने के लिए ज्योतिष कर्मकांड मर्मज्ञ एवं भागवताचार्य पंडित गिरीश व्यास से मोबाइल नंबर 9926700361 या ईमेल girishvyas121212@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। आचार्य गिरीश व्यास जी से ऑनलाइन ज्योतिष सीखने के लिए भी संपर्क कर सकते है।