DHAMTARI. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के ग्राम दोनर में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे किसान की दर्दनाक मौत हो गई है। मौके पर पहुंची अर्जुनी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, धमतरी जिले के ग्राम दोनर निवासी किसान बेदराम साहू रोज की तरह अपने खेत में लगाए फसल को देखने के लिए सुबह खेत गया हुआ था। इसी दौरान मौसम ने अपना रुख बदला और तेज गर्जना शुरू हो गई वहीं कुछ समय बाद आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी चपेट में किसान आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं सूचना मिलने पर खेत में काम कर रहे दूसरे किसानों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मार्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
कुछ दिनों पहले भी हुई थी ऐसी ही घटना
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में बीते शुक्रवार को ग्राम भर्रीडाड़ निवासी शुभम केवट (15) अपने छोटे भाई के बर्थ डे मानने के लिए अपने दोस्तों को बुलाने जा रहा था। तभी अचानक तेज बारिश के साथ बिजली चमकने लगी। जिसके चलते शुभम अपने घर के बाहर ही रुक गया। तभी अचानक से बिजली चमकी और शुभम के ऊपर गिरी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।