BHILAI. स्टील सिटी भिलाई वासियों के लिए गुड न्यूज है। यहां का पावर हाउस के बस स्टैंड को फिर से शुरू किया जाएगा। इसके लिए भिलाई नगर निगम के मेयर नीरज पाल और निगम के कमिश्नर रोहित व्यास ने ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के साथ की बैठक कर तय किया है।भिलाई निगम इलाके के अंतर्गत पावर हाउस बस स्टैंड फिर से स्टार्ट हो जाएगा। इसकी रौनकता फिर से लौटेगी।बस स्टैंड को शुरू करने के लिए भिलाई मेयर नीरज पाल और निगम कमिश्नर रोहित व्यास ने ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के साथ बैठक की। बैठक में पावर हाउस बस स्टैंड को फिर से स्टार्ट करने को लेकर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने अपनी सहमति दे दी है। जल्द ही बसें अब बस स्टैंड से होकर गुजरने लगेंगी। इसके लिए टाइम टेबल भी तैयार किया जाएगा। बसों के यहां रुकने के हिसाब से टाइमिंग सेट किया जाएगा। पावर हाउस बस स्टैंड को पुनः व्यवस्थित तरीके से स्टार्ट करने को लेकर निगम और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने बैठक में लंबी चर्चा हुई।
यात्री सुविधाओं पर भी भरपूर ध्यान दिया जाएगा। बसों को बस स्टैंड में ठहराने के एवज में ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन इसकी राशि भी निगम को अदा करेगा। पावर हाउस बस स्टैंड स्थित कार्यालय के अतिरिक्त कक्ष में रेस्टोरेंट जैसी मूलभूत सुविधाएं प्रदान करेंगा। इसके लिए भिलाई निगम निविदा जारी करेगा और इसे किराए पर देकर राजस्व वसूली में बढ़ोत्तरी की जाएगी। पावर हाउस बस स्टैंड के स्टार्ट होने से इसकी रौनकता फिर से आ जाएगी।
इसके साथ ही यात्रियों को एक सुविधायुक्त बस स्टैंड मिल पाएगा। रोजाना यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को इसके चलते बड़ी राहत मिलेगी। इस बैठक में यातायात DSP सतीश ठाकुर, निगम के अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, पूर्व सभापति राजेंद्र अरोरा, जोन आयुक्त पूजा पिल्ले, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी व अन्य उपस्थित रहे।