BHILAI. छत्तीसगढ़ में हो रहे ठगी के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला दुर्ग जिले के सुपेला का है। यहां पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जो ब्रांडेड कंपनी के मोबाइल को दूसरे के नाम पर फायनेंस कराता था और तीसरे आदमी को उसे बेच देता था। इसके बाद उनसे लाखों का मुनाफा कमाता था। जब फाइनेंस कंपनियों ने रिकवरी करनी शुरू की तो जिनके दस्तावेजों से मोबाइल फायनेंस हुए थे उनके होश उड़ गए । आरोपी ने लगभग पांच लोगों के दस्तावेज से 4 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी की है। हालांकि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है।
शहर में मोबाइल फायनेंस कराने के नाम पर ठगी की शिकायतें लगातार बढ़ते जा रही थी। जिसे पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए जांच करनी शुरू की है। इस दौरान पीड़ितों से भी पूछताछ की गई। जिसमें पता चला की भानूप्रताप भगत नाम के युवक ने अपने एक अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर मोबाइल फायनेंस करा कर दूसरों को बेच दिया है। आरोपी ने लगभग 04 लाख रुपए के कुल 05 एप्पल मोबाइल फोन फायनेंस कंपनियो से फायनेंस कराकर दूसरों को बेचा है।
जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने भानूप्रताप भगत की तलाश शुरू कर दी और सुपेला क्षेत्र में ही घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा लिया गया। वहीं पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह पीड़ितों को मोबाइल फायनेंस कराकर लोन दिलाने के नाम पर उनका आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मतदाता परिचय पत्र व अन्य दस्तावेज लेता था। इसके बाद उनके नाम से फायनेंस कराकर दूसरों को बेच देता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया है।