KAWARDHA. छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां गोंडवाना समाज के झंडे के अपमान को लेकर हो रही हिंसा में जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) की उंगली टूट गई है एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) के हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। इसके अलावा थाना प्रभारी (T.I) का सिर भी फूट जाने की सूचना मिल रही है।
मामला कवर्धा जिले के भोरमदेव थाना क्षेत्र अंतर्गत हर्मो गांव का है, यहां आदिवासी समाज के देवस्थल में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का झंडा लगा दिया गया था । जिसे 14 फरवरी को ग्रामीणों द्वारा हटाकर आदिवासी समाज का झंडा लगा दिया गया था ।
इसे अपने पार्टी के झंडे का अपमान कहकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेता जे लिंगों ने आज फिर से अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ देवस्थल में पार्टी का झंडा लगाने के लिए जा रहा था । उसी दौरान पुलिस ने बैरीगेट लगाकर जब उसे रोकना चाहा तो उन्होंने किसी की बात नही सुनी और भीड़ उग्र हो गई। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प बढ़ गई। इसी हिंसा में जिले के एसपी की उंगली टूट गई, एएसपी का हाथ टूट गया तो वहीं एक थाना प्रभारी का सिर भी फूट गया है। साथ ही दर्जन भर से अधिक लोग घायल हैं।
पुलिस ने जब भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े तो भीड़ ने पथराव करना शुरू कर दिया । इसमें स्थानीय ग्रामीण जो उस वक्त अपने देवस्थल में पूजा कर रहे थे । उन्हें भी चोटें आई हैं। पुलिस ने भीड़ में उपद्रव करने वालों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही गांव में शांति बनाए रखने की अपील कर रही है। गांव के अंदर पुलिस बल भरी संख्या में तैनात है और शांति बनाने का पूर्ण प्रयास कर रहे हैं ।
स्थानीय ग्रामीण पुलिस की कार्रवाई का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने देवस्थल का राजनीतीकरण नही होने देंगे । यहां केवल हमरे धर्म और समाज का झंडा ही रहेगा । किसी पार्टी विशेष का झंडा यहां हम नही रहने देंगे । हमेशा की तरह आगे भी अपने देवी देवता की सेवा करते रहेंगे।
मामले में दुर्ग I.G आनंद छाबड़ा ने बताया कि स्थिति पूरी तरह से अब सामान्य है और नियंत्रण में है। पुलिस ने बहुत ही धैर्य के साथ मामले को संभाला है। हिंसक झड़प में हमारे कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं।