BHILAI.भिलाई में जिला भाजयुमो अध्यक्ष के खिलाफ भिलाई के छावनी थाने में बीते दिनों शिकायत दर्ज हुई थी। वहीं इस मामले में जमानत लेने गए अध्यक्ष अमित मिश्रा पर थाने के एसआई द्वारा अपनी कुर्सी देने का आरोप लगाया जा रहा है। लेकिन इस मामले में छावनी की टीआई मोनिका पाण्डेय ने कहा कि यह अनर्गल बातें है। कोई शिकायत करने आएगा तो उसे कुर्सी देनी ही पड़ेगी। क्योंकि आवेदन लिखने के दौरान उसे पढ़ाया जाता है ताकि शिकायतकर्ता के आमुख बातें पूरी तरह से आवेदन में आ जाए।वहीं इस मामले में अमित मिश्रा ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। मैंने जमानत लिया और फिर जीवन गुप्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है। अमित की मानें तो जीवन को मिले पद से वह संतुष्ट नहीं था उसे और बड़ा पद चाहिए था इसलिए उसने मुझसे बदतमीजी की थी।वहीं इस मामले में छावनी टीआई ने कहा कि जिला अध्यक्ष अमित मिश्रा ने भाजयुमो नेता के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई है।
गौरतलब है कि बीते दिनों एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें बातचीत कर रहे व्यक्ति को भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा बताया गया। इस ऑडियो में भड़क रहा व्यक्ति भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ ही प्रदेश से लेकर जिला स्तर और भाजयुमो नेताओं के खिलाफ अनर्गत बातें कर रहा था। साथ ही गाली-गलौज भी कर रहा था। वहीं इस मामले में ने तूल पकड़ लिया था। बात में स्वयं अमित मिश्रा ने कहा कि यह एडिटेड ऑडियो है और हम इसके जांच की मांग करते है।