BASTAR. छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले से इस वक़्त दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां कोड़ेनार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नैननार पटेलपारा में शुक्रवार की शाम को आंगन में खेल रहे दो वर्षीय बच्चे को एक जंगली भेड़िया उठाकर ले गया। ऐसा देख उसकी मां भी बच्चे के पीछे गई, लेकिन वह नहीं बच सका।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम को दो साल का ईश्वर अपने बड़े भाई के साथ घर के आंगन में खेल रहा था। वहीं उसकी मां दूसरे आंगन में सब्जी बना रही थी। शाम करीब छह बजे ईश्वर की मां ने उसके रोने की आवाज सुनीं और बाहर आकर देखा तो एक भेड़िया उसके बच्चे के ऊपर हमला कर रहा था।
जब भेड़िए की नजर उसकी मां पर पड़ी तो वह बच्चे को मुंह में दबाकर जंगल की ओर भागा, जिसके बाद मां भी उसके पीछे भागीं। वह तीन किलोमीटर तक भेड़िए का पीछा करतीं रही और रास्ते में भेड़िए पर पत्थरों से हमला करतीं रही। पत्थरों से परेशान हो कर भेड़िए ने बच्चे को छोड़कर मां को जंगल में दौड़ाया। लेकिन कुछ समय बाद भेड़िया भी वहां से चला गया।
रात में करीब दो घंटे तक बच्चे की तलाश करने पर ईश्वर मिला, जिसके बाद उसकी मां ने लोगों की मदद से उपचार के लिए तोकापाल स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां से उसे मेकाज रेफर किया गया। वहीं इलाज के दौरान ईश्वर की मौत हो गई। आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।