INDORE. गहनों पर तो हमेशा चोरों की नजर रहती है। पलक झपकते ही वे इस पर हाथ साफ कर देते हैं। मगर, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें चोर को देखकर आपको यकीन नहीं होगा कि वह भी ऐसा कुछ कर सकता है। इस वीडियो में आप एक चूहे को हीरे के हार पर हाथ साफ करते हुए देख सकते हैं। वीडियो में चूहे की हरकत देख आप भी हैरान रह जाएंगे।

फुल मनोरंजन और मुहब्बत में लबरेज, एक्शन और कॉमेडी से भरपूर छत्तीसगढ़ी फिल्म सुन-सुन मया के धुन का धांसू प्रमोशन शुरू हो गया है। तो तैयार हो जाए नेक्स्ट लेबल एंटरटेनमेंट के लिए।
इस वायरल वीडियो में चूहे को एक्शन करते देख आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा। इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी राजेश हिंगानका ने शेयर किया है। वह इंदौर में एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस क्राइम एंड एचक्यू के पद पर तैनात हैं। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @RajeshHinganka2 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।
इसके साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन भी लिखा है कि “अब ये चूहा डायमंड का नेकलेस किसके लिए ले गया होगा…।”
दरअसल, आपने अक्सर चूहे को खाना चुराते या चीजों को नष्ट करते हुए देखा होगा, लेकिन इस वायरल वीडियो में चूहा खाने पर नहीं बल्कि हीरे के हार को बड़ी चतुराई से चुराते हुए नजर आ रहा है।
वैसे तो आपने लोगों को सोने और हीरे के आभूषण पसंद करते देखा होगा, लेकिन इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक चूहे को हीरे के आभूषण पसंद हैं। वीडियो में एक काला चूहा बड़े आराम से हीरे के गहनों को पलक झपकते ही लेकर फरार होते हुए दिख सकता है।
#अब ये चूहा डायमंड का नेकलेस किसके लिए ले गया होगा…. 🤣🤣 pic.twitter.com/dkqOAG0erB
— Rajesh Hingankar IPS (@RajeshHinganka2) January 28, 2023
वीडियो की शुरुआत में आप देखेंगे कि कैसे वहां का चूहा बड़ी आसानी से अपने मुंह में हार को दबा कर गायब हो जाता है। इस नेकलेस की चमक से आप इसकी कीमत का अंदाजा लगा सकते हैं। चूहे की ये हरकत कैमरे में कैद होने के बाद भी जब आप इसे देखेंगे तो यकीन करना मुश्किल होगा।
वीडियो को अब तक 74 हजार लोग देख चुके हैं, जिसमें सैकड़ों लोग वीडियो को पसंद कर रहे हैं। वीडियो देखने वाले यूजर्स ने इस पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा- ‘भाई ये कलयुग है, अब तो हीरे के जेवर चूहों को भी चाहिए।’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘सीसीटीवी हरकत में आ गया, वर्ना कोई बेगुनाह बदनाम होता।’