RAIPUR. छत्तीसगढ़ की राजधानी में कांग्रेस का 85वें अधिवेशन चल रहा है। इसमें शामिल होने आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रायपुर पहुंच गई हैं। इस दौरान एयरपोर्ट पर सीएम भूपेश बघेल व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत कई कांग्रेसी मौजूद रहे। स्वागत की खास बात यह रही कि प्रियंका के स्वागत में लिए एयरपोर्ट पर 20 टन गुलाब के फूल सड़क पर बिछाए गए थे।
साथ ही उनके ऊपर भी फूलों की बारिश कर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान समर्थकों ने प्रियंका गांधी जिंदाबाद के नारे भी लगाए। वहीं, अधिवेशन के दूसरे दिन यानी आज मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी संबोधित करेंगे। संगठन का संविधान बदलने पर भी आज चर्चा होगी।
जानकारी के अनुसार आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 25 फरवरी को उदघाटन के दौरान पार्टी की 2024 की दशा दिशा की रूपरेखा रखेंगे। इसके साथ पार्टी के 85वें पूर्ण अधिवेशन में राजनीतिक, आर्थिक और अंतरराष्ट्रीय मामलों के प्रस्तावों पर चर्चा होगी। शनिवार आज सोनिया गांधी देशभर से आए करीब 15 हजार प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगी। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद पहली बार सोनिया गांधी देश भर के कांग्रेस नेताओें के साथ संवाद करेंगी, जबकि राहुल गांधी का कल संबोधन होगा।
आज इन तीन मुद्दों पर दिन भर होगी चर्चा
आज अधिवेशन में शामिल बड़े नेता देश के तीन बड़े मुद्दों पर बात करेंगे। ये मुद्दे हैं राजनीतिक हालातों पर, अर्थव्यवस्था पर और इंटरनेशनल अफेयर्स पर। इस बैठक में देश में सेंट्रल एजेंसियों का सियासी इस्तेमाल किए जाने, देश की अर्थव्यवस्था को कांग्रेस कैसे संभाल या बेहतर कर सकती है इस पर और देश की विदेश नीतियों पर चर्चाएं होंगी। दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक इन मुद्दों पर कांग्रेस पूरी तरह से अपनी रणनीति तैयार करेगी। इसके बाद शाम के वक्त कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।