RAJNANDGAON. राजनांदगांव में अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए सड़क पर उतर गए हैं। दरअसल, जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में सुरक्षा और व्यवस्था ठीक नहीं होने से परिजन आक्रोश में हैं। आज उन्होंने कलेक्ट्रेट के सामने ही धरने पर बैठ गए हैं। इस दौरान अभिवावकों ने आरोप लगाया कि यहां बच्चों की सुरक्षा खतरे में है।
बता दें कि अभिभावक इससे पहले 29 जनवरी को अपने बच्चों को स्कूल से ले गए थे। उन्होंने व्यवस्था सुधारने के लिए 31 जनवरी तक का समय दिया था। इसके बाद आंदोलन की चेतावनी दी थी। लेकिन इस पर कोई ध्यान ही नहीं दिया। इससे परिजनों में आक्रोश बढ़ गया और धरने पर बैठ गए हैं।
अभिभावकों का कहना है कि यह उनके बच्चों के भविष्य के लिए है। उनका कहना है कि स्कूल में अराजक तत्वों का जमावड़ा लग रहा है गौरतलब है कि पेंड्री स्थित शासकीय आवासीय स्कूल के परिसर में पहले भी स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर रहे परिजनों ने कहा था कि उनके बच्चों की सुरक्षा खतरे में है। यहां पर अव्यवस्था का आलम है। बच्चों को कोई सुविधा भी नहीं मिल रही। इसको लेकर कई बार प्रशासन से शिकायत की गई, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।
आरोप लगाया कि स्कूल में अराजक तत्वों का प्रवेश हो गया है। बच्चियों के छात्रावास में आसामाजिक तत्व थे। इसे लेकर पत्राचार के माध्यम से शासन-प्रशासन को अवगत कराया गया, पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। पालक संघ के अध्यक्ष रमेश हिड़ामे ने बताया कि हमने 24 जनवरी को प्रेस वार्ता लेकर स्कूल में हो रहे अव्यवस्था और असुरक्षा को सुधारने की बात कही थी, लेकिन कुछ नहीं होने पर बच्चों को लेकर घर चले गए।
इसके बाद 31 जनवरी तक सुधार लाने की बात कही थी, फिर भी प्रशासन में इस संबंध में कोई भी कार्यवाही नहीं की है, जिसकी वजह से आज हम यहां धरना दे रहे हैं। बता दें कि जिले में एकलव्य स्कूल छठवीं से 12वीं कक्षा तक संचालित है।