TIRANDAJ.COM . अब इंडिया एनर्जी वीक 2023 में इंडियन ऑयल ने एक अनूठा हाइब्रिड चूल्हा शोकेस किया है। इस पर बिना गैस के इस्तेमाल किए हुए खाना पकाया जा सकता है। मजेदार बात यह है कि यह चूल्हा सौर ऊर्जा से चलता है। अगर धूप नहीं निकली हो, तो इसे बिजली से भी चलाया जा सकता है। लिहाजा, एक बात तो साफ है कि इससे आपको महंगी रसोई गैस से छुटकारा मिल जाएगा।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने इस सोलर स्टोव को डेवलेप किया है, जो ऊर्जा की बढ़ती खपत के बीच वैकल्पिक ऊर्जा का इस्तेमाल करेगा। दरअसल, इंडियन ऑयल ने एक ऐसा इंडोर सोलर कुकिंग सिस्टम तैयार किया है, जो सौर ऊर्जा से खाना पकाने में मददगार होगा और जिसे चार्ज भी किया जा सकता है। इस चूल्हे को खरीदने की लागत के अलावा रखरखाव पर कोई खर्च नहीं है।
इस सौर चूल्हे के लिए न तो ईंधन की जरूरत है और ना ही लकड़ी की. इंडियन ऑयल के रिसर्च एवं डेवलेपमेंट टीम ने सौर ऊर्जा और बिजली से से चलने वाले इस इंडोर कुकिंग सिस्टम को बनाया है। इस कुकिंग सिस्टम की मदद से बिना किसी खर्च के खाना पकाया जा सकता है।
ये स्टोव दो यूनिट के साथ आता है। ये चार्ज करते समय ऑनलाइन कुकिंग मोड प्रदान करता है। आप स्टोव को किचन में या कहीं भी अपनी सुविधा के अनुसार रखकर इस्तेमाल कर सकते हैं। ये एक रिचार्जेबल और इनडोर कुकिंग सिस्टम है, जो सौर ऊर्जा से चलता है। इसके अलावा चार्ज हो जाने के बाद भी इसे इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर किसी वजह से यह चार्ज नहीं हो पाता है, तो इसे बिजली से भी चलाया जा सकता है।
कीमत में दी जा सकती है सब्सिडी
इस सोलर स्टोव की शुरुआती कीमत 15 हजार रुपये है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 23 हजार रुपये है। हालांकि, घर-घर तक इसे पहुंचाने के लिए और अक्षय ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए इसकी कीमत में सब्सिडी दी जा सकती है। माना जा रहा है कि इसके बाद चूल्हे की कीमत करीब 8 से 10 हजार रुपये तक हो सकती है। उम्मीद जताई जा रही है जल्द ही आप इसे इंडियन ऑयल गैस एजेंसी और पेट्रोल पंप से खरीद सकेंगे।