
फुल मनोरंजन और मुहब्बत में लबरेज, एक्शन और कॉमेडी से भरपूर छत्तीसगढ़ी फिल्म सुन-सुन मया के धुन का धांसू प्रमोशन शुरू हो गया है। तो तैयार हो जाए नेक्स्ट लेबल एंटरटेनमेंट के लिए।
BILASPUR. छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर आ रही है। यहाँ के स्वास्थ्य मंत्री का रोड एक्सीडेंट हो गया है। अकलतरा जाते समय बड़ा हादसा हुआ, जिसमे उनकी गाड़ी के दो टायर फट गए। आज एक बड़ा एक्सीडेंट होते-होते बच गया। हादसे में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री टीएस.सिंहदेव की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्वास्थ्य मंत्री राजधानी रायपुर से अकलतरा एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे। इसी दौरान नांदघाट के पास उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी से अकलतरा के रास्ते एक मोपेड को बचाने के चक्कर में मंत्री की गाड़ी डिवाइडर से जा टकरा गई। डिवाइडर से टकराने के बाद मंत्री की गाड़ी के फ्रंट का दोनों टायर ब्लास्ट हो गया। हालांकि, इस घटना में टीएस.सिंहदेव बाल-बाल बच गए। गाड़ी के क्षतिग्रस्त होने के बाद मंत्री TS.सिंहदेव दूसरी गाड़ी से आगे रवाना हुए।
सूत्रों ने बताया कि मंत्री TS.सिंहदेव के काफिले में आगे चल रही गाड़ी दामाखेड़ा के बाद दरचुरा के पास एक मोपेड चालक को बचाने के फेर में डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें गाड़ी के टायर मौके पर ही फट गए। इस दुर्घटना का असर काफिले के अन्य किसी वाहन पर नहीं हुआ। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है, सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
वहीं अकलतरा स्थिति कार्यक्रम में पहुँचकर मंत्री सिंहदेव कहा कि हादसे के संबंध में टीएस सिंहदेव ने अकलतरा में आयोजित कार्यक्रम में बताया कि रास्ते में पायलेटिंग गाड़ी के सामने एक दुपहिया वाहन आ गई थी। जिसे बचाते-बचाते गाड़ी डिवाइडर से जा टकरा गई, जिसके बाद गाड़ी का दो टायर फट गया, लेकिन आप लोगों की दुआ थी कि सब स्वास्थ्य है।