RAIPUR. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और उनकी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल की आज शादी की सालगिरह है। इसी दिन सीएम को एक खास सरकारी गिफ्त मिला है। जी हां, अब उनके काफिले में ब्लैक कलर की टोयोटा फॉर्च्यूनर गाड़ियां शामिल हो गई हैं।
– फुल मनोरंजन और मुहब्बत में लबरेज, एक्शन और कॉमेडी से भरपूर छत्तीसगढ़ी फिल्म सुन-सुन मया के धुन का धांसू प्रमोशन शुरू हो गया है। तो तैयार हो जाए नेक्स्ट लेबल एंटरटेनमेंट के लिए।
जबकि डॉ.रमन सिंह के कार्यकाल में खरीदी गई मित्सुबिसी कंपनी की पजेरो को हटाकर अब फॉर्च्यूनर को रखा गया है। एक विशेष बात ये भी है इन सभी 12 गाड़ियों का नंबर BB 0023 है, वह भी मुख्यमंत्री से ही जुड़ा हुआ है।
गौरतलब है कि सीएम भूपेश बघेल की तीन फरवरी को मैरिज एनवर्सरी रहती है। इसी दिन उनके काफिले के बेडे में ये नई गाड़ियां शामिल हो गई है। जबकि उनका जन्मदिन 23 अगस्त को होता है। ऐसे में कहा जा रहा है कि BB यानी भूपेश बघेल और 0023 यानी उनके जन्मदिन का अंक। इस तरह गाड़ियों का नंबर भी स्पेशल हो गया है।
गौरतलब है कि जो पिछली गाड़ियां थीं, वे पांच साल से भी अधिक पुरानी हो गई थी। ऐसे में सुरक्षात्मक दृष्टि से यह ठीक नहीं था। इसीलिए नई गाड़ियों की खरीदी की गई है।
कमेटी ने फॉर्च्यूनर को किया फाइनल
नई गाड़ियों की खरीदी के लिए एक हाई लेवल कमेटी बनाया गया था। इसमें सुरक्षा समेत अन्य पहलुओं को देखते हुए अलग-अलग कंपनियों का कोटेशन और अन्य डिटेल मंगाया गया था। अंतत: कमेटी ने टोयोटा फॉर्च्युनर को फाइनल किया है।
ये हैं एडवांस टेक्नालॉजी
फॉर्च्यूनर को पसंद किए जाने के पीछे सबसे बड़ी वजह इसके सेफ्टी फीचर्स हैं। 12 में से चार गाड़ियां बुलेटप्रूफ है। जबकि सभी गाड़ियां एडवांस टेक्नालॉजीस से युक्त है। साथ ही सभी में स्पीड मॉनिटरिंग के अलावा लाइव लोकेशन को ट्रैक करने की भी फैशिलिटीज हैं।