JAGDALPUR. बस्तर के जिला मुख्यालय जगदलपुर में बीजेपी का धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है. इसमें स्थानीय पदाधिकारियों के साथ ही कार्यकर्ताओं की मौजूदगी तो है ही. वहां बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव, बस्तर प्रभारी सांसद संतोष पांडेय भी पहुंच रहे हैं. ये प्रदर्शन बीते कुछ दिनों में नक्सलियों द्वारा किए गए बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या और कांग्रेस सरकार की नाकामी के विरोध में किया गया है. धरनास्थल पर प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं.
बीजेपी कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों की हत्या के ये मामले बस्तर के सुदूर इलाकों में हुए हैं. ऐसे में संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में इसका असर होना ही था. हुआ भी वही. गुरुवार को यहां बीजेपी के संभागभर के सभी दिग्गज पदाधिकारी पहुंच चुके हैं. वहीं दूर- दूर से स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी धरना स्थल पर पहुंच चुके हैं. अब मंच से सभी प्रदेश की राज्य सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. कानून व्यवस्था पर अपनी बात कह रहे हैं.
इसके साथ ही प्रदेशभर में बिगड़े सुरक्षा के हालात पर भी अपनी बात कह रहे हैं. वे पिछली घटनाओं को सीधे तौर पर सरकार और उनकी पुलिस की नाकामी बता रहे हैं. वहीं यहां पहुंचने वाले प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव और बस्तर प्रभारी संतोष पांडेय पहुंचेंगे तो वे भी अपनी बात रखेंगे. वहीं प्रदेशभर में बीजेपी नेताओं का सरकार पर आरोप लगाने का दौर जारी है.
अब एनआइए पर भरोसा, पहले उठाते थे सवाल: मूणत
उधर, बीजेपी के दिग्गज राजेश मूणत का भी बयान आ गया है. उन्होंने डीजीपी द्वारा एनआइए के डीजी के लिखे उस पत्र पर सवाल उठाया है, जिसमें उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या की जांच एनआईए से कराने की बात कही है. इस पर उन्होंने कहा कि ये वही कांग्रेस की सरकार है जो एनआईए की जांच पर भरोसा नहीं करती थी, सवाल उठाती थी. अब उन्हीं के अधिकारी उनसे जांच की मांग कर रहे हैं.