JASHPUR. जिले में बड़ी लापरवाही सामने आई है. कुनकुरी के प्रसिद्ध मयाली पार्क पास ही पत्थर खदान में हैवी ब्लास्टिंग हुई और एक बड़ा सा पत्थर उड़कर पार्क में मौजूद 12 वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के सिर पर सीधे आ गिरा. इससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. जबकि पार्क में मौजूद लोगों का कहना था कि पत्थर के गिरने और ब्लास्टिंग से ऐसा लगा मानों भूकंप आया हो. आसपास जैसे पूरा अंधेरा छा गया हो. किशोरी की मौत के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर दिया और पत्थर खदान बंद करने की मांग करते रहे.जशपुर जिले में कुनकुरी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मयाली में पार्क में ये घटना हुई है. इस पार्क के पास ही एक पत्थर खदान में बुधवार की शाम हैवी ब्लास्टिंग की गई थी. इसके कारण उड़ा एक बड़ा मयाली पार्क में ही आ गिरा. इस घटना में पार्क में घूमने आई किशोरी केश्वरी बाई के सिर पर आ लगा. काफी ऊंचाई से उसके सिर पर सीधे गिरने से उसका सिर छलनी हो गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वह खटांगा गांव की थी और हायर सेकेंडरी स्कूल चरईडांड में 12 वीं की छात्रा थी.
उठे गंभीर सवाल, सीएम ने सख्त कार्रवाइ के लिए कहा
बता दें कि मयाली धार्मिक स्थल होने के साथ ही प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भी है. यहां पास में स्कूल भी संचालित होता है. इसके बाद भी आसपास ही चार पत्थर खदानों को मंजूरी कैसे दे दी गई, इसे लेकर लोग पहले से ही विरोध करते रहे हैं. अब इस बड़ी घटना के बाद इसने और तूल पकड़ लिया है. जबकि पत्थर खदान के पास ही मयाली नेचर पार्क है, जिसका शुभारंभ बीते 13 फरवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया था. वहीं अब जब इस घटना की जानकारी उन्हें मिली है तो उन्होंने कलेक्टर को क्रशर संचालक के खिलाफ अपराध दर्ज करने के साथ ही कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इधर, जशपुर एसपी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कुनकुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मयाली नेचर कैंप के पास ये घटना हुई है, जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. मामले की जांच की जा रही है. मामले में अपराध दर्ज कर लिया गया है. दोषियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी.