BHILAI. कल यानी 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस पर हिन्दू युवा मंच दुर्ग द्वारा भव्य आयोजन किया जा रहा है। यूथ फेस्ट-2023 में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें युवाओं और बच्चों द्वारा डासिंग, सिगिंग के साथ ही मार्शल आर्ट और अन्य विधाओं में बच्चों की प्रतिभाएं देखने को मिलेगी।
12 जनवरी को ही हिन्दू युवा मंच दुर्ग अपना 10वां स्थापना दिवस भी मना रहा है। स्थापना दिवस और स्वामी विवेकानंद जी के जन्मोत्सव ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। इसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। दुर्ग के राजेंद्र पार्क में 12 जनवरी को शाम छह बजे से होने वाले आयोजन की तैयारी पिछले कई दिनों से की जा रही है।
हिन्दू युवा छात्र मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि इस कार्यक्रम में देशभक्ति से ओरप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से लेकर दुनिया में सनातन धर्म का झंडा बुलंद करवाने वाले स्वामी विवेकानंद जी पर केंद्रित कार्यक्रम भी दर्शकों को देखने मिलेगा। साथ ही अलग-अलग युवाओं की टीम अपने टैलेंट को बेहतर ढंग से प्रस्तुत करेगी।
इसमें सबसे खास बात यह है कि हिन्दू युवा मंच की विद्यार्थी इकाई ‘हिन्दू युवा छात्र मंच’ (HYCM) के पदाधिकारी ही इसकी बागडोर संभाल रहे है। पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने से लेकर अन्य गतिविधियों का खाका तैयार करने और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को रूप देने से लेकर पूरी तैयारी संगठन की युवा टीम के कंधों पर ही है। इसमें वरिष्ठ पदाधिकारी युवा टीम को लगातार मार्गदर्शन दे रहे है।
हिन्दू युवा मंच के इस बड़े कार्यक्रम में मीडिया पार्टनर के तौर पर Tirandaj.com मीडिया हाउस शामिल है। कार्यक्रम में तीरंदाज न्यूज की टीम भी पूरे समय मौजूद रहेगी। साथ ही यूथ फेस्ट-2023 में सोशल मीडिया पार्टनर के रूप में ‘D for Durg’ भी शामिल है।
जबकि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अरुण सिंह, कार्यक्रम की अध्यक्षता हिन्दू युवा छात्र मंच के छत्तीसगढ़ प्रदेश इंचार्ज श्रीकुमार नायर करेंगे। वहीं कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर Tirandaj News के मुख्य संपादक मयंक चतुर्वेदी के साथ ही दुर्ग संभाग में INH न्यूज के हेड और सिटी प्रेस क्लब भिलाई के अध्यक्ष आनंद ओझा भी अतिथि की आसंदी से कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे और युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे।
इस कार्यक्रम में अन्य अतिथि के तौर पर दुर्ग जिला भाजपा के अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा और छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और युवा नेता संदीप वोरा भी उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में कई दिग्गज पत्रकार, जन प्रतिनिधि, हिन्दू युवा मंच के पदाधिकारी, हिन्दू युवा छात्र मंच की युवा टीम के साथ ही दुर्ग-भिलाई के लोग और बड़ी संख्या में दर्शन मौजूद रहेंगे।