BHILAI. दुर्ग जिले के धमधा क्षेत्र में लकड़बग्घे के आने से लोगों में दहशत का माहौल है। लकड़बग्घे के लगातार हमले ने लोगों के मन में दर पैदा कर दिया है। अब तक इस लकड़बग्घे के हमले से धमधा क्षेत्र के दो मवेशियों की मौत हो चुकी है तो वहीं 06 से अधिक घायल हैं। ग्रामीणों के अनुसार एक से अधिक की संख्या में लकड़बग्घे हो सकते हैं। मामले की जानकारी वन विभाग को मिलते ही लकड़बग्घों की तलाश जारी है।
बताया जा रहा है कि दुर्ग जिले के धमधा क्षेत्र के जंगलों में रहने वाले कुछ लकड़बग्घों का समूह बाहर निकलकर जन आबादी के बीच पहुंच गया है। ये लकड़बग्घे क्षेत्र के मवेशियों और अन्य पशुओं का शिकार करके उन्हें मौत के घात उतार दे रहे हैं। इस कारण पूरे क्षेत्र में भय का माहौल है। अब तक लकड़बग्घों ने 2 पशुओं की जान ले ली है तो वहीं 6 से अधिक घायल हैं।
धमधा नगर पंचायत में अलर्ट
लकड़बग्घों के आने से दहशत इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि डर से लोगों ने अब रात को घर से बहार निकलना बंद कर दिया है। वहीं ग्रामीणों ने रात में पहरेदारी करने की तैयारी कर ली है। साथ ही धंधा नगर पंचायत ने लोगों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल वन विभाग लकड़बग्घों को पकड़ने की तैयारी में लगी है। इसके द्वारा भी लोगों को सावधान रहने क निर्देश दिए गए हैं।