ISLAMABAD. पाकिस्तान के दिवालिया होने की आशंका बढ़ती जा रही है। इस बीच केंद्रीय बैंक का विदेशी भंडार आठ साल के निचले स्तर पहुंच गया है। डॉन अखबार ने रिपोर्ट दी है कि 30 दिसंबर, 2022 को स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) का विदेशी मुद्रा भंडार आठ साल के निचले स्तर 5.576 अरब डॉलर पर आ गया। सप्ताह के दौरान, विदेशी कर्ज चुकाने के लिए एसबीपी के विदेशी मुद्रा भंडार से 24.5 करोड़ डॉलर जारी कर दिए गए। यह स्थिति तब है, जबकि पीएमएलएन के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए काफी कोशिश कर रही है। मगर, विदेशी मुद्रा भंडार लगातार कम होता चला जा रहा है।
वित्तमंत्री को अभी भी है उम्मीद
रिपोर्ट में बताया गया है कि एसबीपी का स्टॉक सिर्फ तीन हफ्ते के इंपोर्ट के लिए ही काफी है। इसके बावजूद वित्त मंत्री इशाक डार को उम्मीद है कि मित्र देशों से आवश्यक वित्तीय सहायता के वादे के साथ स्थिति में सुधार होगा। हालांकि, इशाक डार को अभी तक कुछ हासिल नहीं हुआ है। अगली किश्त जारी करने के लिए आईएमएफ के साथ बातचीत फिर से शुरू करने के कई प्रयास अब तक असफल रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तानी सरकार के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि वह विदेशी कर्ज की अदायगी कैसे करेगी।
डॉलर के मुकाबले स्थानीय मुद्रा बहुत कमजोर हो रही है
विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार आ रही कमी की वजह से डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपये बहुत कमजोर हो गया है। एसबीपी का विदेशी मुद्रा भंडार जनवरी 2022 के 16.6 अरब डॉलर था, जो अब महज 5.6 अरब डॉलर बचा है। एसबीपी ने कहा कि डॉलर गुरुवार को 17 पैसे की बढ़त के साथ 227.12 रुपए पर बंद हुआ। हालांकि, इंटरबैंक बाजार में मुद्रा डीलरों ने डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपए की दर 228.10 बताई।
external debt repayments, Pakistan heading towards default, pakistani foreign exchange reserves low, PMLN led coalition government, SBP, serious threat of default, State Bank of Pakistan, tirandaj news, आईएमएफ से लोन, कंगाली की तरफ बढ़ रहा पाकिस्तान, डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया कमजोर, तीरंदाज न्यूज, वित्त मंत्री इशाक डार, विदेशी मुद्रा भंडार घटा