BHILAI. भिलाई नगर सुपेला से इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भिलाई नगर पुलिस ने सीएसपी के नेतृत्व में सुपेला क्षेत्र के एक घर से बड़ी मात्रा में शराब जब्त की है। सीएसपी ने बताया की तस्कर ने घर पर ही बंकर बनाकर शराब को बोरियों में भरकर छिपाया था। वहीं गणतंत्र दिवस पर इन शराब को अधिक दामों में बेचकर मुनाफा कमा रहा था। फिलहाल पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले पर आज बड़ा खुलासा हो सकता है। पूरा मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार भिलाई नगर सीएसपी निखिल राखेचा को अवैध रूप से शराब बिक्री की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर सीएसपी ने सिविल टीम को शराब कोचिये के पीछे लगाया। जब यह बात स्पष्ट हो गई की कोचिया अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहा है, तब सीएसपी के नेतृत्व में एक टीम ने सुपेला मार्केट क्षेत्र में शराब तस्कर के घर पर रेड मारी। मौके पर पुलिस को पहले तो पांच बोरी में शराब मिली। इसके बाद तस्कर को थाने ले जाकर पूछताछ की गई, तब यह पता चला की तस्कर के घर पर और शराब है।
इसके बाद पुलिस ने दोबारा उसके घर पर छानबीन शुरू की, इस दौरान पुलिस को एक बड़ा बंकर नज़र आया। बंकर को खोलने पर उसमें बड़ी मात्रा में शराब की बोरिया मिली। पुलिस भी बंकर को देख हैरान रह गई की इतनी बड़ी खेप कोचिया ने छिपा रखा था। पुलिस ने 60 से अधिक शराब की बोरी जब्त की है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस को आशंका है कि इस मामले में वह बड़े तस्कर तक पहुंच सकती है। इस मामले में पुलिस आज बड़ा खुलासा कर सकती है।