KANPUR. रामायण में आपने सीता हरण के प्रसंग में रावण और जटायु के बीच युद्ध के बारे में जरूर सुना होगा। पक्षी राज ने अपने प्राणों की परवाह नहीं करते हुए रावण से माता सीता को बचाने की हर संभव कोशिश की थी। इस दौरान रावण के वार से वह बुरी तरह घायल हो गए थे।
उन्होंने ही भगवान राम को माता सीता के हरण की बात बताई थी। इसके बाद धीरे-धीरे धरती से जटायु गायब हो गए। मगर, उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जटायु को दोबारा देखे जाने की बात कही जा रही है।
वीडियो देखकर हर कोई रह गया दंग
इस वीडियो को देखकर हर कोई दंग रह गया। दरअसल, कानपुर के बेनाझाबर इलाके में एक बड़ा जानवर देखा गया है। ऐसा विशालकाय गिद्ध पहले कभी किसी ने नहीं देखा था। लोग इस जानवर को देखकर दंग रह गए। आनन-फानन में वन विभाग की टीम को भी इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची टीम ने इस विशाल पक्षी को अपने संरक्षण में ले लिया।
चिड़ियाघर के पशु चिकित्सालय में चल रहा इलाज
अब उसे एलन फॉरेस्ट जू के पशु चिकित्सालय में 15 दिन के लिए क्वारंटीन कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि बेनाझाबर ईदगाह कब्रिस्तान के पास पाया गया यह पक्षी दुर्लभ हिमालयन ग्रिफॉन गिद्ध है। यह देखने में बिल्कुल जटायू की तरह दिख रहा है।
A rare Himalayan Griffon Vulture has been found and rescued near the Benajhabar Idgah graveyard in #Kanpur.
It has been sent for 15-day quarantine in the veterinary hospital of the Allen Forest zoo. pic.twitter.com/ZUWb9hydIa
— IANS (@ians_india) January 9, 2023
एक और हिमालयन गिद्ध की चल रही है तलाश
जिला वन अधिकारी ने बताया कि हिमालयी गिद्धों के एक जोड़े के देखे जाने की बात सामने आई है। बेनाझार इलाके में एक और गिद्ध है, उसकी तलाश की जा रही है। इस मामले में चिड़ियाघर के पशुचिकित्सक ने कहा, ‘पकड़े गए हिमालयन गिद्ध को अन्य पक्षियों से अलग अस्पताल परिसर में रखा गया है। इसका वजन 8 किलो के आस-पास बताया जा रहा है। डॉक्टरों की टीम दुर्लभ गिद्ध की निगरानी कर रही है। चिड़ियाघर में पहले से ही चार हिमालयन ग्रिफॉन गिद्ध हैं।’
गिद्ध उड़ नहीं पा रहा था
पशुचिकित्सक ने कहा, ‘फिलहाल यह गिद्ध उड़ नहीं पा रहा है। उसका इलाज किया जा रहा है।’ बताते चलें कि हिमालय और आस-पास के तिब्बती पठार के किनारे ग्रिफॉन गिद्ध पाए जाते हैं। वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत इस प्रजाति के गिद्धों को संरक्षित किया गया है।
Forest Department team, kanpur Zoo, Rare Himalayan Griffon Vulture, stunned to see Jatayu in kanpur, trending video, veterinary clinic at the Allen Forrest Zoo, viral video, Wildlife Protection Act 1972, कानपुर चिड़ियाघर, कानपुर में दिखा जटायु, कानपुर में विशाल हिमालयन गिद्ध मिला, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972