INDORE. चंद्रमा धनु राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 11:16 बजे से 12:38 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 20 जनवरी का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को आज अपने व्यापार व्यवसाय में व्यवहार कुशल बनना चाहिए, जिससे आपकी सराहना होगी। मान सम्मान में वृद्धि होगी एवं नए साझेदार से मुलाकात होगी, जिससे आर्थिक लाभ भी हो सकता है। ॐ महादेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभ अंक 2
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को रिश्तेदारों से मुलाकात करने का समय मिलेगा। आज किसी पुराने मित्र से भेंट आपके जीवन में ताजगी भर देगी। आर्थिक मदद लेनी पड़ सकती है। ओम् चामुंडायै नमः का जप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 4
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को आज अनुकूल समय रहेगा एवं अविवाहित व्यक्ति को नए रिश्ते मिलेंगे। अपनी आत्मशक्ति एवं विश्वास को बड़ाने का प्रयास करेंगे, जिससे अच्छे परिणाम सामने आएंगे। किसी भी लापरवाही से बचें। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभांक 6
कर्क – कर्क राशि के जातकों की ग्रह स्थिति अनुकूल ना होने से परिवार में विवाद की स्थितियां बनेंगी तथा महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए आप अक्षम रहेंगे। फायदेमंद स्थिति को बनाने के लिए आज आपको ज्यादा मेहनत करना पड़ेगी। ओम नारायणाय नमः का जप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 3
सिंह – सिंह राशि के जातकों को वाहन एवं भौतिक संपदाओं का सुख प्राप्त होगा। अपने निजी कार्यों को लेकर थोड़े चिंतित रहेंगे। घर में किसी प्रकार के परिवर्तन से आपका मन हर्षित हो सकता है। ॐ विष्णवे नमः का जप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 9
कन्या – कन्या राशि के जातकों को कोई भी कार्य करने के पहले अपनी योजना बना लेनी चाहिए, जिससे सकारात्मक परिवर्तन आए तथा आपका कार्य संपन्न हो सके। आज किसी मित्र के द्वारा नई दिशा प्राप्त कर सकते हैं तथा साझेदारी में भी लग सकते हैं, जिससे आपको आर्थिक लाभ हो सकता है। ओम नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग गेहुआ एवं शुभांक 5
तुला – तुला राशि के जातकों को आज क्रिएटिव काम करने को मिलेंगे तथा शिक्षा संबंधी मामलों में भी लाभ प्राप्त होंगे। युवा वर्ग को नौकरी से संबंधित लाभ प्राप्त होंगे। स्थितियां आपके लिए अनुकूल रहेगी। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग काला एवं शुभ अंक 6
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातक स्वयं को साबित करने के लिए अथक प्रयास करेंगे, इसमें वह थोड़े असफल हो सकते हैं। बच्चे की सफलता के लिए किसी प्रकार की अन्य गतिविधि में लग सकते हैं तथा उनके साथ खासा मेहनत भी कर सकते हैं। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग सिंदूरी एवं शुभ अंक 2
धनु – धनु राशि के जातक आज अपना काम पूरा करने के लिए सकारात्मक व्यक्तित्व से मुलाकात कर सकते हैं जो व्यवहार में भी कुशल हो। मान सम्मान में वृद्धि होगी तथा विद्यार्थी जीवन से जुड़े हुए लोगों को पुरानी समस्याओं का समाधान मिलेगा। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग बैगनी एवं शुभांक 8
मकर – मकर राशि के जातक अपनी सूझबूझ एवं पुराने अनुभव के बल पर व्यापार को नई दिशा देने का प्रयास करेंगे, जिसमें सफलता हासिल होगी। दोस्तों के साथ गेटटूगेदर हो सकती है तथा आमोद प्रमोद में लग सकते हैं। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभ अंक 9
कुंभ – कुंभ राशि के जातक आज किसी प्रॉपर्टी संबंधी मामलों में वास्तु के नियमों का अनुकरण करेंगे तथा अपने सोच विचार से ही महत्वपूर्ण निर्णय लेने में समर्थ रहेंगे। घर परिवार वालों को भी खासा लाभ प्राप्त होगा तथा घर में खुशियां आएंगी। रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ रंग काला एवं शुभ अंक 7
मीन – मीन राशि के जातक अपने नियम पूर्वक कार्य करेंगे तथा दिनचर्या को अधिक विस्तारित करने का प्रयास करेंगे। व्यर्थ की आवाजाही से थोड़े परेशान हो सकते हैं तथा कार्यों में न्यूनता आ सकती है। घर परिवार में किसी प्रकार की चर्चा से बचें विवाद संभव है। ॐ गोविंदाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 4