TIRANDAJ.COM आपने दूध वाले को अब तक साइकिल या ज्यादा से ज्यादा मोटरसाइकिल पर दूध की डिलीवरी करते हुए देखा होगा। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसमें एक दूधवाला बुलेट से दूध बेचते हुए दिख रहा था। मगर अब जो वीडियो सोशल मीडिया में धूम मचा रहा है, वह देखकर आपके होश उड़ जाएंगे।

महंगी बाइक पर दूध बेचने का चलन एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। एक अमीर दूधवाला सोशल मीडिया पर करोड़ों रुपए की Harley Davidson पर दूध बेचता नजर आ रहा है। इसे देखकर लोग हैरान हैं। इस वायरल वीडियो में एक शख्स महंगी और आलीशान बाइक पर दूध बेचते नजर आ रहा है, जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है।
इस वायरल वीडियो की शुरुआत में एक शख्स बेहद ही अनोखे अंदाज में होती है। लाखों रुपए की Harley Davidson पर गेट से बाहर निकलता हुए एक शख्स दिख रहा है। उसकी बाइक के दोनों तरफ दूध की टंकियां बंधी हुई देखी जा सकती हैं। आप सोच रहे होंगे कि जब ये दूधवाला हर्ले बाइक से दूध की सप्लाई कर रहा है, तो यह कितने रुपए में दूध बेच रहा होगा।





































