BHILAI. दुर्ग में समीक्षा बैठक लेने पहुंचे प्रभारी मंत्री मो.अकबर ने कहा कि प्राइवेट हॉस्पिटल्स के बिल काउंटर पर हेल्पलाइन नंबर चस्पा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल्स द्वारा नियम विरुद्ध बिल वसूलने की स्थिति में जिला प्रशासन के नंबर पर शिकायत की जा सकेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि मोबाइल मेडिकल यूनिट ऐसी जगह रहे जहां दो से तीन वार्डों के लोगों को एक जगह जुटने में आसानी हो सकें।
प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने समीक्षा बैठक में प्राइवेट हॉस्पिटल्स को अपने बिल काउंटर पर जिला प्रशासन का हेल्पलाइन नंबर 104 चस्पा करना होगा। उन्होंने कहा कि अगर मरीज के पास ‘डॉ.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना’ का कार्ड है और इसके अलावा भी उससे राशि ली जा रही है तो इसकी शिकायत कर सकेंगे। मंत्री ने मोबाइल मेडिकल यूनिट पर कहा कि लोगों को कम अंतराल में इसका लाभ मिल जाए, इसके लिए दो या तीन वार्डों के कंजक्शन (मिलन बिन्दु) पर यूनिट लगाए जाए। बैठक में कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि सभी योजनाओं का जिले में बेहतर क्रियान्वयन हो रहा है। विधायक अरुण वोरा ने कहा कि दुर्ग में शासन द्वारा हो रहे ढाचागत कार्यों का लोगों को जल्द लाभ मिलना चाहिए।
कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने विस्तार से जिले में हो रही विभागीय गतिविधियों पर कहा कि लगातार इन योजनाओं के क्रियान्वयन की मॉनिटरिंग की जा रही है और इसके अच्छे जमीनी नतीजे मिल रहे हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव, दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल, भिलाई चरोदा महापौर निर्मल कोसरे, एसपी डॉ.अभिषेक पल्लव, अपर कलेक्टर अरविंद एक्का, DFO शशि कुमार, जिला पंचायत CEO अश्विनी देवांगन व अन्य उपस्थित रहे। बैठक में प्रमुखता से शहरी क्षेत्रों में आबादी पट्टे का विषय जनप्रतिनिधियों ने रखा। साथ ही नियमत: उद्योगों द्वारा पौधरोपण नहीं कराए जाने पर कार्रवाई करने की बात कही गई।