BHILAI. भिलाई में पहला हाईटेक डिजिटल लाइब्रेरी बनाई जा रही है। इसके बन जाने से भिलाई के स्टूडेंट्स को बड़ी सुविधा मिल जाएगा। भिलाई के खुर्सीपार में सर्व सुविधा युक्त लाइब्रेरी बन रही है। यहां ई बुक के साथ ही वाईफाई की भी सुविधा भी मिलेगी।
अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्ग जिले का पहला हाइटेक डिजिटल लाइब्रेरी होगा, जो खुर्सीपार के श्रीराम चौक के पास आकार ले रहा है। लगभग 48 लाख रुपए की लागत से बन रहे इस डिजिटल लाइब्रेरी से युवाओं और पुस्तक प्रेमियों को बड़ी सुविधा मिलेगी, जो स्कूली स्टूडेंट्स के साथ ही कॉलेज के स्टूडेंट्स और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों के लिए फायदेमंद रहेगा। यहां UPSC, PSC, SSC, रेलवे, बैकिंग आदि परीक्षा की तैयारी आसानी से कर पाएंगे। ऐसे युवाओं को अपने लक्ष्य की तैयारी करने में यह लाइब्रेरी पूरी तरह से फायदेमंद सिद्ध होगा।
भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव की पहल से इस डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण किय जा रहा है। इसका 50 परसेंट काम भी पूरा हो चुका है। तेजी से निर्माण किया जा रहा है। विधायक देवेंद्र यादव शहर के विकास के डेवलपमेंट के साथ ही एजुकेशन और स्पोर्ट्स के क्षेत्र में भी काम कर रहे है।
भावी पीढ़ी के बेहतर भविष्य को ध्यान में रखकर विधायक देवेंद्र यादव ने शहर में एक सर्व सुविधा युक्त डिजिटल लाइब्रेरी बनाने की योजना बनाई है, जिसका काम तेजी से चल रहा है। इस लाइब्रेरी में लाखों ई-बुक्स रहेगी। PSC, UPSC व अन्य बड़े एग्जाम से लेकर बैंक, रेलवे, पटवारी, पुलिस आदि विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी में जरूरी किताबें भी युवाओं को यहां बड़ी आसानी से मिल जाएगी। इसके अलावा कोर्स से संबंधित किताबें भी होंगे। ताकि युवाओं, स्टूडेंट्स को सभी जरूरी प्रकार की किताबें यहां उपलब्ध रहेंगी। डिजिटल लाइब्रेरी के साथ ही यहां सामान्य लाइब्रेरी भी होगी।
दो मंजिला होगा लाइब्रेरी
लाइब्रेरी के भवन का निर्माण तेजी से चल रहा है। बिल्डिंग का 50 परसेंट काम हो चुका है। लाइब्रेरी बिल्डिंग दो फ्लोर में रहेगा। भवन पूरी तरह से एयर कंडिशनर रहेगा। यहां बाहर के वाहनों की आवाज न आए इसके लिए भी इंतेजाम किए जाएंगे। बिल्डिंग निर्माण के बाद अन्य कामों को शुरू किया जाएगा।
लाइब्रेरी में बच्चों को वाई-फाई की सुविधा भी मिलेगी। साथ ही यहां प्रिंटर व अन्य जरूरी उपकरण भी रहेंगे तााकि स्टूडेंट्स आसानी से प्रिंट आउट ले सकें।
इस लाइब्रेरी से 10 लाख से अधिक ई बुक्स होंगे।
विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि जीवन में अध्ययन का काफी महत्व है। किताबें सबसे अच्छे मित्र होते है और हमें मोटिवेट भी करते है। हमारी जिम्मेदारी है कि भिलाई की भावी पीढ़ी तरक्की करें और तरक्की, उन्नति का रास्ता अध्ययन से होकर ही गुजरता है।