RAIGARH. शहर के कोतवाली क्षेत्र में तंग गलियों के बीच गुरुवार की रात भीषण आग लग गई। संकरे रास्ते में दमकल की गाड़ी भी नहीं पहुंच पा रही थी, जिससे पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल रहा। हालांकि बाद में पाइप के जरिए पानी का प्रेशर पहुंचाने के बाद प्रयास तेज किया गया, लेकिन पूरी रात आग काबू पर नहीं हो पाया और लोग डरे-सहमे रहे।
तंग गलियों के बीच मकान होने का नतीजा क्या हो सकता है ये रायगढ़ शहर की एक बड़ी आबादी वाले मोहल्ले में देखने को मिला है। यहां सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में लालटंकी का इलाका है, जिसमें मकान तंग गलियों के बीच हैं। सटे-सटे मकान होने के चलते एक तो वाहनों की आवाजाही नहीं हो पाती। इसके साथ ही आग लगने जैसी घटना सामने आने पर उसके फैलने का खतरा बना रहता है। इसी आशंका के साए में लोग जीने को मजबूर हैं। वहीं गुरुवार की रात मोहल्लेवासियों की आशंका सच साबित होती दिखी, जब यहां स्थित एक तीमंजिले मकान में आग लग गई। कुछ ही देर में आग की लपटें तेज होने लगीं।
घर के सदस्य तो जैसे-तैसे बाहर आ गए लेकिन, अंदर रखे सामान धू-धूकर जलने लगे। आनन-फानन में उन्होंने फायर ब्रिगेड को फोन किया। कुछ ही देर में दमकल की गाड़ी मोहल्ले के बाहर पहुंच गई। लेकिन, आगे का रास्ता तंग होने पर अंदर नहीं घुस पा रही थी। विलंब होता देख और आग फैलने के खतरे को देखते हुए स्टाफ ने पाइप के जरिए पानी पहुंचाने की सोची और एक के बाद एक कई पाइप जोड़ते हुए मौके तक ले जाया गया।
इसके बाद आग बुझाने की कवायद जारी रही। रातभर में भी आग को काबू में नहीं किया जा सका और सुबह भी काफी देर बाद यह बूझ पाई। तब तक घर में रखा सारा सामान खाक हो चुका था। वहीं इन सबके बीच मोहल्लेवाले विशेषकर पड़ोस के मकान में रहने वाले लोग अपनी सुरक्षा का प्रबंध करते हुए दहशत के साए में रातभर डटे रहे। साथ ही आग बूझाने में सहयोग भी करते रहे।