tirandaj.com. फुटबॉल एक ऐसा खेल है, जिसके चाहने वाले पूरी दुनिया में मौजूद हैं। इस खेल की बात हो और लियोन मेसी का जिक्र न हो, तो अधूरा सा लगता है। हो भी क्यों न? हाल ही में वह 5 बार गोल्डन शू जीतकर एक नया रिकॉर्ड बना चुके हैं। ऐसा करानामा करके यूरोपीय गोल्डन शू जीतने वाले वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
साथ ही वह 4 बार फीफा वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं। बता दें कि लियोनेल मेसी अर्जेंटीना प्रसिद्ध फुटबॉलर और टीम के कैप्टन भी हैं। 10 नंबर की जर्सी पहनने वाले करीब 30 साल की उम्र के मेसी रोमन कैथलिक खिलाड़ी हैं।
An Argentinian farmer has cultivated a 50-hectare image of Lionel Messi!
The image is visible from space after the man has planted a specially designed cornfield. 😳🇦🇷🐐
Genius. 💫
📸 Reuters pic.twitter.com/Jv7UhzRg43
— Football Tweet ⚽ (@Football__Tweet) January 18, 2023
वह मौजूदा दौर के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं, जो अर्जेटीना की राष्ट्रीय टीम और एफसी बार्सिलोना के लिए मैदान में उतरते हैं। खैर यह तो हुई लियोन मेसी की बात। मगर, आप सोच रहे होंगे कि आखिर अभी तो न फुटबॉल का मैच चल रहा है, न ही मेसी का जन्मदिन है, फिर मेसी की बात क्यों हो रही है।
मेसी का जबरा फैन निकला किसान
दरअसल, सोशल मीडिया पर मेसी का एक कमाल का फैन देखने को मिला। इस फैन ने ऐसा कमाल किया है, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। दरअसल, एक ऐसी फसल उगाई है, जिसकी वजह से मेसी की तस्वीर खेत में उभर आई है।
Football__Tweet नाम के एक ट्विटर यूजर ने इन तस्वीरों को शेयर किया है। उनके मुताबिक ये किसान अर्जेंटीना का ही रहने वाला है। उसने 50 हेक्टेयर जमीन पर मक्का उगाया था। इसे ऊंचाई से देखने पर मेसी की एक बहुत बड़ी और बेहतरनी तस्वीर उभरी हुई दिखती है। सोशल मीडिया पर लोग इस किसान की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये एडवांस टेक्नोलॉजी की वजह से ही संभव है। दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बहुत खूबसूरत।