JASHPUR. बेमेतरा जिले के यात्रियों से भरी बस जशुपर के तपकरा थाना क्षेत्र में सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में तीन यात्री घायल हो गए। दरअसल, ये यात्री झारखंड स्थित बैजनाथ धाम की यात्रा कर जांजगीर—चांपा जिला स्थित चंद्रपुर में मां चंद्रहासिनी के दर्शन के लिए जा रहे थे। गनीमत ये रही कि बस की रफ्तार कम थी, जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
बताया जा रहा है कि बेमेतरा के तीर्थयात्रियों ने बस की बुकिंग कराई थी, जिससे वे मंगलवार को बैजनाथ धाम पहुंचे। वहां से दर्शन के बाद देर रात को वापसी के लिए रवाना हुए। इसी बीच उन्होंने तय किया कि बुधवार को वे मां चंद्रहासिनी के दर्शन करेंगे। उसी लिहाज से चंद्रपुर जाने के रास्ते तपकरा क्षेत्र के मार्ग की ओर रवाना हुए। बुधवार की सुबह करीब आठ बजे बस अभी तपकरा क्षेत्र पर ही मुख्य मार्ग में जा रही थी कि तभी उसके चालक को झपकी आ गई। इससे बस सड़क किनारे उतरकर पलट गई। इससे बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया और वे इधर—उधर गिर गए। इससे तीन लोगों को चोटें आई थी। गनीमत ये रही कि बस की रफ्तार तेज नहीं थी और न ही इस दौरान सामने से कोई वाहन आ रहा था। इससे बड़ा हादसा नहीं हुआ। वहीं बस पलटने की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को हुई, उनकी भीड़ जुट गई। उन्होंने बचाव कार्य में मदद की और पुलिस को भी घटना की जानकारी दे दी। इससे मौके पर पहुंचकर पुलिस ने यात्रियों का हाल जाना। साथ ही बस के चालक को पूछताछ के लिए बैठा लिया। जबकि बेमेतरा के यात्रियों को दूसरे साधन से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया।
24 घंटे में दूसरी बस दुर्घटनाग्रस्त, बालोद में पांच घायल
आपको बता दें कि बीते 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में बस दुर्घटना का ये दूसरा मामला है। इससे पहले बालोद में मंगलवार की सुबह यात्रियों से भरी बस की टक्कर एक ट्रक से हो गई थी। दरअसल, बस चालक द्वारा सामने वाली गाड़ी को ओवरटेक करने के चक्कर में ये हादसा हुआ था, जिससे सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई थी। इस हादसे में पांच यात्री घायल हुए हैं।