NEW DELHI. हर कोई अपना घर चाहता है। मगर, जिन लोगों की ट्रांसफर वाली जॉब होती है, उनका यह सपना कई सालों तक सपना ही बनकर रह जाता है। क्योंकि समस्या यह है कि उन्होंने जिस शहर में घर बनवाया है, वहां हो सकता है कि उन्हें रुकने को ही न मिले। साथ ही घर को बनवाने में लंबा वक्त भी लगता है।
मगर, क्या हो कि कुछ ही घंटों में आपके सामने आपका घर बनकर तैयार हो जाए। साथ ही यह फोल्डिंग वाला घर आप जहां चाहें, वहां शिफ्ट भी हो सके, तो कैसा रहेगा। उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर ऐसे ही एक घर का वीडियोय शेयर किया है, जिसे देखकर यूजर्स भी दंग हैं।
वीडियो में आप मिनटों के अंदर एक लग्जरी घर को बनते हुए देख सकते हैं। एक बॉक्स में पूरा घर समाया हुआ है। इस बॉक्स को खोलने पर ये एक शानदार घर में बदल जाता है। वीडियो में आप देखेंगे कि, जैसे-जैसे बॉक्स खोला जाएगा, वैसे-वैसे एक शानदार घर अपने आप आकार लेने लगेगा।
बॉक्स को पूरा खोले जाने पर ये करीब 500 वर्ग फुट के एक घर में बदल जाता है। आनंद महिंद्रा के मुताबिक, वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे इस फोल्डिंग हाउस की कीमत लगभग 40 लाख रुपए है। आनंद महिंद्रा ने 12 जनवरी की शाम 3 बजकर 20 मिनट पर शेयर किया था, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। 41 सेकेंड्स के इस वीडियो को अब तक 70 लाख बार देखा जा चुका है।
वीडियो को 41 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। 5,249 बार इसे री-ट्वीट किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि 500 वर्ग फुट का एक अन-फोल्डेबल घर, जिसकी कीमत 40 लाख रुपए है। संभव है कि भारत में इससे भी कम कीमत में इसे बना लिया जाए। किसी भी आपदा की स्थिति में ये शेल्टर होम के तौर पर उपयोग करने के लिए परफेक्ट है। उन्होंने आगे लिखा कि किफायती घर उपलब्ध कराने में हमारे सामने आने वाली समस्या का निदान इनोवेशन है।
An un-foldable, 500 sq ft house for about 40L rupees. Probably could be manufactured even cheaper in India. Perfect for post-disaster shelters also. Innovation is the answer to our problems of providing affordable homes. pic.twitter.com/1CRPPpvla1
— anand mahindra (@anandmahindra) January 12, 2023