BHILAI. अखिल भारतीय युवा परिषद (ABVP) ने बड़ा फेरबदल करते हुए अपने संगठन के अन्य युवाओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके तहत दुर्ग विभाग प्रमुख से लेकर दुर्ग जिला प्रमुख की नियुक्त की गई है। ABVP में पलाश घोष को दुर्ग विभाग संयोजक की बड़ी जिम्मेदारी सौपी गई है। इसी तरह से ABVP ने नागेश्वर को संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 55वां प्रदेश अधिवेशन कोरबा में संपन्न हुआ। इसका शुभारंभ सत्र में संत व श्री रामकथा वाचक अतुल कृष्ण भारद्वाज, ABVP के मध्य क्षेत्र संगठन मंत्री चेतस सुखडिया, छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल, प्रदेश मंत्री मनोज वैष्णव व अन्य उपस्थित रहे।
पदाधिकारियों ने बताया कि इसके बाद प्रस्ताव सत्र पूर्ण हुआ। प्रस्ताव क्रमांक-एक में शैक्षणिक परिदृश्य, प्रस्ताव क्रमांक-2 वर्तमान परिदृश्य, प्रस्ताव क्रमांक-3 ‘रोजगार के अवसर के खोज में युवा’ इस विषय पर पारित किए गए समस्त प्रस्ताव में प्रदेशभर के प्रतिनिधियों का मत और सुझाव शामिल किए गए। इसी प्रकार भाषण सत्र में ‘भारत की वास्तविक पहचान’ विषय पर संगठन के मध्य क्षेत्र मंत्री चेतस सुखडिया ने अपना उद्बोधन दिया। समापन सत्र में प्रांत संगठन मंत्री प्रदीप मेहता ने प्रदेश से आए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। इस अधिवेशन में अभाविप दुर्ग ज़िले से संबंधित कई घोषणाएं हुई। इिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष देव सेन, स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट (SFD) प्रांत प्रमुख व संदेश पांडे, विभाग संयोजक पलाश घोष, जिला प्रमुख शेखर साहू, दुर्ग जिला संयोजक नागेश्वर यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्राध्यापक ज्योति शर्मा, प्रवीण यादव, नारायण तिवारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।