BHILAI. बाबा गुरु घासीदास ने हमें ‘मनखे-मनखे एक समान’ का संदेश दिया है। यह संदेश को सभी को एक समान समझना और इसके अनुसार सत्य-निष्ठा से कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। हम बाबा के संदेशों का पालन कर रहे हैं और छत्तीसगढ़ के विकास के लिए काम कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यही संदेश डॉ.बीआर.अंबेडकर का भी है। उन्होंने आगे कहा कि हम जनगणना के मुताबिक सभी वर्ग को आरक्षण मिले, यह व्यवस्था बाबा साहब ने संविधान में की है। इसके मुताबिक हमने जिलों में तृतीय वर्ग और चतुर्थ वर्ग की नियुक्तियों में आरक्षण की व्यवस्था जनगणना के अनुसार की है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भिलाई में बाबा गुरू घासीदास की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार कृषकों, श्रमिकों की सरकार है और सभी वर्ग के हितों को मद्देनजर रखते हुए गुरु घासीदास जैसे महापुरुषों के संदेश का पालन करते हुए सब के विकास के लिए काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि गुरु घासीदास का संदेश था समाज में समता स्थापित करना, उनके इस संदेश को हमने केंद्र में रखकर काम किया है। किसी के साथ भेदभाव न हो और सब का समुचित विकास हो, इसी संवैधानिक भावना और महापुरुषों के दिखाए मार्ग के अनुसार हम कार्य कर रहे हैं।
इस मौके पर प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि बाबा साहब का मनखे-मनखे एक समान का संदेश हमारी सामाजिक समरसता के बारे में गहराई से बताता है। उन्होंने कहा कि हमारी छत्तीसगढ़ सरकार की नीतियां इसी मार्ग में काम कर रही है। छत्तीसगढ़ के नगरी प्रशासन मंत्री डॉ.शिव कुमार डहरिया ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास ने सत्य के पालन का संदेश दिया है। उनका यह संदेश सबके लिए मार्गदर्शक और प्रेरणास्त्रोत है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने समाज की विभिन्न मांगों के लिए एक करोड़ रुपए देने की घोषणा भी की।
इस अवसर पर विधायक कुंवर निषाद, देवेंद्र यादव, भिलाई के महापौर नीरज पाल, रिसाली की महापौर शशि सिन्हा, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेन्द्र साहू, भिलाई कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, समाज के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।