BILASPUR. जिले से से एक बड़ी खबर सामने आरही है। केंद्रीय कारागार के सामने तलवार लहराकर वीडियो बनाने वाले तीन दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वायरल वीडियो में तीन युवक केंद्रीय कारागार के सामने तलवार लहराते हुए दिखाई दे रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद से ही पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी थी। सभी को अलग-अलग जगह से पकड़ा गया है। अब तीनों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है।

तीन दोस्तों ने वायरल होने के लिए बनाया वीडियो, पुलिस ने देखा तो पहुंचाया जेल@CG_Police @PoliceBilaspur @BilaspurDist @MANASMAYANK5 pic.twitter.com/QDzRrHeZX6
— Tirandaj (@Tirandajnews) December 15, 2022
सिविल लाइन थाना प्रभारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें तीन युवक हाथ में तलवार लेकर केंद्रीय कारागार के सामने वीडियो बनाते हुए नज़र आ रहे थे। मामले का संज्ञान लेकर पुलिस ने आरोपियों की तलाश में शुरू करदी। पुलिस ने तीनो आरोपियों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया है, साथ ही वीडियो में जिस तलवार को लहराया जा रहा था, उसे भी बरामद कर लिया गया है। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है।

दरअसल, कुछ असामाजिक तत्व अपनी रंगबाजी दिखाने के लिए सोशल मीडिया में गलत तरीके से वीडियो बनाकर डाल रहे हैं, लेकिन अब उनका यह वीडियो उनके लिए गले की फांस बन रहा है। बिलासपुर का यह वायरल वीडियो उन लोगों के लिए चेतावनी है जो रील बनाने के चक्कर में कानून को हाथ में ले रहे हैं।







































