JASHPUR. जशपुर जिले के एक आदिवासी नागरिक ने कुनकुरी SDM और बेल्जियम के नागरिक द्वारा उनके करोड़ों रुपए गबन करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने इस मामले में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिकायत कर इंसाफ की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जशपुर जिले के कुनकुरी निवासी आदिवासी नागरिक विरेंद्र लकड़ा पिता स्व.इग्नेश लकड़ा निवासी कुनकुरी जिला जशपुर ने बेल्जियम के नागरिक और फॉदर पर कुनकुरी एसडीएम से सांठगांठ कर उसके करोड़ों रुपए गबन करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने कहा कि वे कई जगह गुहार लगाते-लगाते थक चुका है, लेकिन अब उसने प्रधानमंत्री से शिकायत कर इंसाफ की मांग की है।
पीड़ित विरेंद्र ने पत्र में आरोप लगाते हुए उल्लेख किया है कि राष्ट्रीय राज्यमार्ग के अधिग्रहण के लिए उनकी जमीन निकली है, जिसका मुआवजा उनके बजाए बेल्जियम के नागरिक को कूटरचित ढंग से दे दिया गया है। इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री से इंसाफ की गुहार लगाई है। पीड़िता ने पत्र में उल्लेख किया है कि मुआवजे के तौर पर उसे मिलने वाले तीन करोड़ 76 लाख रुपए की राशि से उसे वंचित कर दिया गया है।
विरेंद्र में पत्र में लिखा है कि जिस जमीन पर कब्जा किया गया है वह कुनकुरी जिला जशपुर निवासी अनुसूचित जनजाति वर्ग के विरेंद्र के पिता इग्नेश लकड़ा का निधन हो चुका है, जिन्होंने लंबी लड़ाई लड़ी थी। अब उनके पुत्र विरेंद्र लकड़ा संघर्ष कर रहे हैं और उन्होंने यह पत्र प्रधानमंत्री के नाम लिखा है। इसमें उन्होंने लिखा है कि उनके पूर्वजों के स्वामित्व में ख.नं. 244 रकबा 26.50 एकड़ भूमि स्थित है।
उन्होंने पत्र में लिखा है कि उस भूमि पर वर्ष 1951 में विदेशी नागरिक फादर एच.गिटर्स निवासी बेल्जियम के द्वारा फर्जी ढंग से स्वयं को ग्राम-कुनकुरी का निवासी बताते हुए उनकी भूमि को बेनामी ढंग से रकबा 49.50 एकड़ भूमि पर कब्जा कर लिया है। वहीं उन्होंने पत्र में लिखा है कि भूमि का एनएच द्वारा अधिग्रहण होने के बाद मुआवजे की 3.76 करोड़ रुपए की राशि उक्त व्यक्ति को एसडीएम द्वारा सौप दिया गया है।