TIRANDAJ.COM . CGPSC ने सिविल जज परीक्षा 2022 के लिए भर्ती निकाली है। युवा जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे CGPSC के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार आवेदन की शुरूआत हो चुकी है, वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2022 तय की गई है।
यहां कुल 48 सिविल जज के पदों पर भर्ती होनी है। वहीं इन पदों के लिए योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 12वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही उम्मीदवार के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक की डिग्री (एलएलबी) होना भी अनिवार्य है।

इतनी होगी आयुसीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 21वर्ष से अधिकतम आयु 35वर्ष तक होना चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा की छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
उम्मीदवार जो छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हैं, उनके लिए आवेदन निशुल्क है। जबकि अन्य राज्य के उम्मीदवार को आवेदन करने हेतु 400 रुपये का भुगतान करना होगा।

ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन 3 स्टेप में होगा जिसमें पहला कंप्यूटर आधारित टेस्ट होगा। इसमें ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा 2 घंटे की अवधि की होगी। प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का होगा। लिखित परीक्षा उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर प्रारंभिक परीक्षा होगी। अधिकतम अंक 100 है, और समय अवधि 3 घंटे तय की गई है। इसके अलावा आखिरी चरण साक्षात्कार मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को 1:3 के अनुपात में मौखिक परीक्षा ली जाएगी। मौखिक परीक्षा के लिए अधिकतम अंक 15 होंगे।
इतनी होगी सैलरी
इन पदों के लिए चयनित होने पर उम्मीदवारों को सैलरी के तौर पर प्रतिमाह 77840 रुपये से 1,36,520 रुपये मिलेगी। साथ ही अन्य सरकारी भत्तों का लाभ भी उम्मीवारों को मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिरेशन देखें।

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं। इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करें। अब आवेदन भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें, इन सब के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। फिर आवेदन पत्र जमा करने का प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रखें।






































