INDORE. चंद्रमा कुंभ राशि में गोचर करेगा। राहुकाल दोपहर 15:08 बजे से शाम 16:29 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 27 दिसंबर का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों की ग्रह स्थिति अच्छी है, जिसमें आप किसी भी कार्य का लाभ उठा सकते हैं तथा विद्यार्थी जीवन में आपकी योग्यता और निखर सकती हैं, जिसके परिणाम स्वरूप अच्छे फल प्राप्त होंगे। व्यवसायिक गतिविधियों में संतुलन बनाए रखें ठीक रहेगा। ओम नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 3।
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को खासतौर पर महिलाओं को स्वयं का खासा ध्यान रखना है तथा किसी भी परिस्थिति में बाहर जाने से बचना है, बड़े नुकसान के योग बनते हैं। रुके हुए कार्यों में थोड़ी गति आ सकती है तथा किसी प्रॉपर्टी को लेकर निवेश भी कर सकते हैं। ॐ विष्णवे नमः का जप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 7।
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को नए रिश्ते की शुरुआत करने का समय मिलेगा तथा प्रेम प्रसंगों में बढ़ोतरी होगी। कुछ समय के लिए अपने कार्य को स्थगित करना पड़ सकता है तथा सभी जगह से थोड़ी व्यवसायिक निराशा आ सकती है। ॐ महादेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग नीला है एवं शुभ अंक 6।
कर्क – कर्क राशि के जातकों को जीवन में नई संभावनाएं लाने के लिए अथक प्रयास करने पड़ेंगे तथा बेहतर सम्मान पाने के लिए भी आपको एक उचित योजना बनानी पड़ेगी, जिससे आपका भविष्य सुधरेगा। नौकरी पैसे से संबंधित इंटरव्यू होने के योग हैं तथा नौकरी मिलने पर करियर भी बन सकता है। ॐ नारायणाय नमः का जप करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभ अंक 9।
सिंह – सिंह राशि के जातकों को स्वयं के डिसीजन लेने के लिए दिल की बजाए अपने दिमाग की सुनना चाहिए। किसी भी परिस्थिति में व्यवहारिक विचारों को ही आगे रखना चाहिए ठीक रहेगा। घर परिवार संबंधी समस्याओं का आना लाजमी है। ॐ गोविंदाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 5।
कन्या – कन्या राशि के जातकों को घर की देखरेख और सुख-सुविधाओं की चिंताएं बढ़ेंगी तथा खरीदारी में भी अधिक समय एवं धन खर्च हो सकता है। पूर्णत: विचार-विमर्श करके ही कोई कदम आगे बढ़ाए तथा इन्वेस्टमेंट करने से पूर्व माता-पिता की सलाह भी ले ठीक रहेगा। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग बैगनी एवं शुभ अंक 8।
तुला- तुला राशि के जातकों को प्रैक्टिकल सोच के साथ ही आगे बढ़ना चाहिए तथा निर्णय लेना चाहिए अन्यथा नुकसान हो सकता है। अनुभवी लोगों के साथ रहना आपके लिए अच्छे परिणाम भी सामने ला सकता है। ओम हनुमते नमः का जप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभ अंक 1।
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को नई संभावनाएं तथा बेहतर भविष्य के लिए अचानक किसी अनजान व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, जिससे आपकी उन्नति में सहायता प्राप्त हो सके। किसी प्रकार के इंटरव्यू तथा कैरियर संबंधी योजनाओं की सफलता की पूरी संभावना है इसलिए मन प्रसन्न भी रहेगा तथा उर्जा युक्त दिन कटेगा । ओम नमः शिवाय का जप करें। शुभ रंग क्रीम एवं शुभांक 2।
धनु – धनु राशि के जातक के जीवन में उत्साह बना रहेगा तथा उसी के साथ आगे बढ़ेंगे और पुराने दुख को भुलाकर नई योजनाओं में सम्मिलित होना आपका स्वभाव बन जाएगा। नई उम्मीदों के साथ नए विचारों के साथ अपनी कार्यप्रणाली को आगे बढ़ाइए बेहतर परिणाम दिखेंगे। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभ अंक 4।
मकर- मकर राशि के जातक अपनी विचारधाराओं को ध्यान में रखकर ही किसी कार्य को प्रारंभ करें सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। वाहन अथवा कोई भी इलेक्ट्रॉनिक वस्तु से आपको परेशानी आ सकती है तथा कोई बड़ा खर्च बन सकता है। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग सिंदूरी एवं शुभ अंक 1।
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को किसी नजदीकी व्यक्ति से शुभ समाचार मिलने के योग हैं तथा आपके भावनात्मक पक्ष को भी बल मिलेगा। कार्यप्रणाली की बढ़ोतरी के लिए आप स्वस्थ रहेंगे एवम् ऊर्जावान महसूस करेंगे, जिससे रुके हुए पेमेंट की आवक भी आपको आर्थिक बल प्रदान करेगी। ओम हनुमते नमः का जप करें।
शुभ रंग गेहुआ एवं शुभ अंक 7।
मीन – मीन राशि के जातकों के सभी कार्य पूर्ण होने से मन प्रसन्न रहेगा तथा अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आप सजग बने रहेंगे एवं कार्य की दिशा मिलने के योग भी हैं। गृहस्थ जीवन में भी खुशियों का समय है तथा लंबे समय से चल रही समस्याओं का निदान भी आज संभव है। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग इसकीन एवं शुभ अंक 3।
व्यक्ति को अपने फलादेश के लिए अपनी कुंडली का विचार किसी योग्य ज्योतिषी से जरूर करवाना चाहिए। आप चाहें तो कुंडली विवेचना कराने के लिए ज्योतिष कर्मकांड मर्मज्ञ एवं भागवताचार्य पंडित गिरीश व्यास से मोबाइल नंबर 9926700361 या ईमेल girishvyas121212@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। आचार्य गिरीश व्यास जी से ऑनलाइन ज्योतिष सीखने के लिए भी संपर्क कर सकते है।
27 December ka rashifal, 27 दिसम्बर 2022 horoscope, 27 दिसम्बर का राशिफल, aaj ka rashifal, Acharya girish vyas, Aquarius, Aries, Cancer, Capricorn, chhattisgarh latest news, Chhattisgarh News, Daily horoscope, dainik rashifal, Gemini, indore astrologer pandit girish vyas, latest news, Leo, Libra, Pisces, sagittarius, Scorpio, Taurus, tirandaj.com, Virgo, zodiac signs, इंदौर के ज्योतिषाचार्य आचार्य पंडित गिरीश व्यास, छत्तीसगढ़ की ताजा खबरें, छत्तीसगढ़ न्यूज, ताजा खबर, तीरंदाज