BHILAI. दुर्ग पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो ऑनलाइन सट्टे से जुड़े कॉर्पोरेट एकाउंट को चलाता था। आरोपी कई कॉर्पोरेट एकाउंट को चला रहा था। इसके माध्यम से करोड़ो रुपए के ट्रांजेक्शन का भी खुलासा किया गया है।
दुर्ग पुलिस ने महादेव ऑनलाइन सट्टे से जुड़े एक और सफलता हासिल की। पुलिस ने क्वार्टर नंबर 11/ए, चौहान टाउन, जुनवानी, भिलाई निवासी रोहित सबरवाल (27) पिता संदीप सबरवाल को गिरफ्तार किया है।
दुर्ग पुलिस अधीक्षक (SP) डॉ.अभिषेक पल्लव ने बताया कि आरोपी रोहित सबरवाल को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल जांच-पड़ताल के आधार पर एक करोड़ 20 लाख रुपए के ट्रांजेक्शन के खुलासे हुए है। उन्होंने बताया कि सभी 20 एकाउंट की बारीकी से जांच की जाएगी, जिसके बाद कई बड़े खुलासे हो सकते है।
श्रमिकों को लिया झांसे में
आरोपी रोहित सिविल कांट्रेक्टर है। यह करीब 20 मजदूरों से बैंक खाते खुलवाए। इसने श्रमिकों को मेहनताना बैंक में देने के साथ ही कुछ को 10 हजार रुपए दिए जाने का लालच देकर बैंक एकाउंट खुलवाकर अपने पास रख लिया था। पुलिस ने बताया कि बीआरपी कॉलोनी, स्टेशन मरोदा निवासी पीड़ित राजकुमारी ठाकुर (33) पति राम प्रसाद ठाकुर ने लिखित शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी रोहित द्वारा उसके खाते में पीएफ की राशि जमा करने के नाम पर खाते खुलवाए और उसके साथ धोखाधड़ी की गई है।
पुलिस द्वारा आरोपी रोहित सबरवाल के खिलाफ धारा 420 के तहत मामल पंजीबद्ध कर लिया गया है। वहीं अन्य खातों की भी जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अन्य खातों की की भी सूक्ष्मता से जांच की जा रही है। एसपी डॉ.पल्लव ने कहा कि महादेव सट्टा से जुड़े जल्द ही कुछ बड़े खुलासे किए जाएंगे। आरोपी उक्त बैंक खातों के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा महादेव के बड़े ट्रॉजेक्शन कर रहा था।
Bhilai, Bhilai Crime News, Bhilai News, durg crime news, durg news, Durg Police, Durg police action on Mahadev betting, Durg police again caught a bookie, Durg police arrested a big bookie Mahadev Satta mahadev online satta, Police arrested big account operator of Mahadev Satte, tirandaj news, tirandaj.com